कैसरगंज से उम्मीदवार को लेकर बृजभूषण ने किया बड़ा दावा

कैसरगंज। लोकसभा चुनाव के एक चरण का मतदान हो चुका है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। लेकिन अबकी बार 400 पार की उम्मीदों को लेकर चल रही भाजपा यूपी में अबतक कैसरगंज लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। जबकि इस सीट से भाजपा के ही बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं। लेकिन अब इन्हीं बृजभूषण की वजह से ही बीजेपी अब तक यहां प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। दरअसल, बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था और उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से भी हटना पड़ा था।

इन आरोपों व विवाद की वजह से ही बीजेपी बृजभूषण को अपना प्रत्याशी बनाने से झिझक रही है। और उनके अलावा किसी को प्रत्याशी बनाने में रिस्क है। इस बीच कैसरगंज सीट से उम्मीदवारी को लेकर बृजभूषण का कहना है कि पार्टी नेतृत्व को पता है कि इस सीट पर बीजेपी मजबूत है। उन्होंने दावा किया कि अगर एक दिन पहले भी बीजेपी उम्मीदवार का ऐलान करती है, तो भी पार्टी को इस सीट से जीत मिलेगी। बृजभूषण ने यह भी कहा कि टिकट के लिए मैं भी एक दावेदार हूं लेकिन अंतिम फैसला पार्टी को लेना है।

Related Articles

Back to top button