राणा सांगा विवाद पर बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया आई सामने 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महान योद्धा राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी नेता रामजी लाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर राजनीति गरमाई हुई है। इसके बाद राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीति में तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।  बृजभूषण सिंह ने सपा सांसद से माफी की मांग की है और उन्होंने दैत्य गुरु शुक्राचार्य का भी जिक्र किया है।

बृजभूषण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि “देखिए लगता है कि कुछ समाजवादी पार्टी के नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा बसी है और इस बयान का क्या परिणाम होगा इसकी चिंता सांगा के परिवार को या राजपूत समाज को करने की जरूरत नहीं. जैसे शुक्राचार्य के रास्तों पर चलकर के एक तरीके से कह सकते हैं कि जैसे रावण का अंत हुआ था। यह जो शुक्राचार्य की आत्मा घुसी है, कभी मुंबई में घुस जाती है। अब देखिए अच्छा भला चल रहा था, अब सुमन साहब कई बार के सांसद हैं उनमें घुस गई और वह इतिहास के बड़े जानकार हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “राणा सांगा देशभक्त थे, छत्रपति शिवाजी महाराज देश भक्त थे या नहीं थे, छत्रपति संभाजी महाराज देश भक्त थे या नहीं थे, झांसी की रानी देश भक्त थीं या नहीं ये सर्टिफिकेट किसी नेता से लेने की जरूरत नहीं है। यह बयान उन्हें वापस लेना चाहिए नहीं तो इसका परिणाम समाजवादी पार्टी भोगेगी।”

 

https://www.youtube.com/watch?v=KYKslQgF6cQ

Related Articles

Back to top button