कैसरगंज से बृजभूषण का कटा पत्ता, रायबरेली से BJP ने इन्हें बनाया प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी की है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी की है। यूपी कि चर्चित रायबरेली सीट और कैसरगंज के उम्मीदवारों के नाम से पत्ते खुल गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कैसरगंज सीट (kaiserganj seat) से पार्टी ने बृजभूषण के बेटे करण भूषण को टिकट मिला है। वहीं पार्टी ने रायबरेली के उम्मीदवार के नाम का भी खुलासा कर दिया है। पार्टी ने यहां दिनेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  1. उत्तर प्रदेश की हॉट सीट में शुमार गोंडा जिले की कैसरगंज संसदीय सीट पर बीजेपी ने टिकट घोषित कर दिया है।
  2. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है , उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
  3. रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

Related Articles

Back to top button