कैसरगंज से बृजभूषण सिंह का कट सकता है टिकट, इस नेता को कैंडिडेट बना सकती है BJP

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल सी मची हुई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का प्रचार आखिरी दौर में है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल सी मची हुई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का प्रचार आखिरी दौर में है। देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुई हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी मौजूदा सांसद का टिकट काट सकती है। बता दें कि बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का टिकट कट सकता है।

आपको बता दें कि कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। ऐसे में बेटे करन भूषण सिंह की उम्मीदवारी पर सहमति बन सकती है।बड़े बेटे प्रतीक पहले ही बीजेपी से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले टिकट काटे जाने की अटकलों पर बृजभूषण ने पार्टी हाईकमान से कहा था कि मेरी गलती क्या है? इससे पहले टिकट में देरी पर बृजभूषण ने कहना था कि पार्टी नेतृत्व को पता है कि इस सीट पर बीजेपी मजबूत है। टिकट के लिए एक दावेदार मैं भी हूं. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है। ऐसे में पार्टी तय करेगी कि उम्मीदवार कौन होगा ?

Related Articles

Back to top button