भतीजे के बाद भाई पर गिराई गाज

मायावती ने भाई आंनद कुमार को हटाकर बेनीवाल को बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाई आनंद कुमार की जगह नया नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। मायावती ने रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है।
मायावती ने ट्वीट कर बताया कि भाई आनंद कुमार पार्टी के मूवमेंट और हित में एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, ऐसे में आनंद कुमार पहले की तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद रहेंगे। जबकि उनकी जगह यूपी के सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाता है।

बहन जी के निर्देश के तहत करेंगे काम

मायावती ने आगे लिखा कि ऐसे में अब रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल ये दोनों मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों में जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी उम्मीद करती है कि ये लोग पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया था। मायावती ने आकाश को सभी पदों से हटा दिया था। पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान मई में मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया था। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मायावती ने एक बार फिर उनको कोऑर्डिनेटर बनाया था।

भतीजे को पहले ही हटा चुकी हैं

मायावती ने 2 मार्च 2025 को आकाश आनंद को पद से हटाने के साथ ही पार्टी से भी निकाल दिया था। मायावती ने कहा कि आकाश आनंद के राजनीतिक पतन का कारण उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ हैं। इन दिनों बसपा में जबरदस्त पारिवारिक कलह मची है। इस कारण सियासी स्तर पर भी उसकी किरकिरी हो रही है।

किसान मार्च रोकने के लिए पुलिस की नाकेबंदी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के चंडीगढ़ कूच के ऐलान के बाद पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है और किसानों के मूवमेंट को रोकने के लिए कड़ी नाकेबंदी की है। पंजाब पुलिस के डीआईजी गुरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि सभी नाकों पर कड़ी नाकाबंदी की गई है और पुलिस मुस्तैद है। अब तक किसानों का कोई मूवमेंट नहीं हुआ है और सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा है।
डीआईजी भुल्लर ने यह भी कहा कि प्रदेश के चंडीगढ़ को जोडऩे वाले सभी रास्ते सामान्य हैं और पूरे पंजाब में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों को चंडीगढ़ नहीं आने दिया जाएगा। पंजाब में सुरक्षा के लिए बहुत मजबूत नाके लगाए गए हैं और नाकेबंदी की गई है, जिससे किसानों की कोई भी गतिविधि रुक गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब में किसी भी स्थान पर किसानों को आने की कोशिश करने पर इलाके की पुलिस उन्हें रोककर अलग कर देती है, और पूरे पंजाब में ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है।

डीआईजी ने यह कहा कि किसानों को राउंड अप किया गया है तथा यदि और किसान आकर आंदोलन करने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें भी राउंड अप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस के साथ पूरा संयोजन स्थापित किया गया है और दोनों पुलिस बल मिलकर काम कर रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी भी मदद कर रही हैं। इस दौरान किसानों की कोई गतिविधि नहीं होने दी जा रही है और राज्य में सुरक्षा के सख्त उपाय किए गए हैं।

2 अप्रैल से भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की ट्रंप की घोषणा

चीन, कनाडा, मेक्सिको और दक्षिण कोरिया से भी अमेरिका वसूलेगा रेसिप्रोकल टैक्स

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए एक बार फिर रेसिप्रोकल टैरिफ की बात की। उन्होंने कहा कि अब ’हाई टैरिफ’ के बदले ’रेसिप्रकोल टैरिफ’ लगाया जाएगा। अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कई बड़े ऐलान किए।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कनाडा, मेक्सिको, भारत और दक्षिण कोरिया जैसे देश अमेरिका पर उच्च टैरिफ लगाते हैं। उन्होंने घोषणा की कि 2 अप्रैल से इन देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाए जाएंगे, यानी जो देश अमेरिका पर टैक्स लगाते हैं, अमेरिका भी उन देशों पर उतना ही टैक्स लगाएगा। ट्रंप ने कहा कि यह कदम अमेरिकी अर्थव्यवस्था को निष्पक्षता और संतुलन प्रदान करने के लिए उठाया जा रहा है।
अपने भाषण में ट्रंप ने कहा, हम पहले 1 अप्रैल से यह लागू करना चाहते थे, लेकिन ’अप्रैल फूल’ के कारण इसे अब 2 अप्रैल से लागू करेंगे। उन्होंने इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से अमीर और महान बनाने के लिए जरूरी कदम बताया। ट्रंप ने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और अन्य देशों ने दशकों से अमेरिका पर अधिक टैरिफ लगाए हैं, और अब वह समय आ गया है जब अमेरिका इन देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा।
राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया, जो देश हमसे शुल्क वसूलते हैं, हम भी उनसे वही शुल्क वसूलेंगे। भारत हमसे 100 प्रतिशत टैरिफ वसूलता है, और यह अमेरिका के लिए उचित नहीं है। यह कभी नहीं था। उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिकी किसानों, निर्माताओं और श्रमिकों की रक्षा के लिए उठाया जा रहा है, जो लंबे समय से असंतुलित व्यापार नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि यह बदलाव अमेरिका को पहले रखने के लिए किया जा रहा है, और अब समय आ गया है कि अमेरिका उन देशों के खिलाफ कदम उठाए जो दशकों से अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल कर रहे हैं।

डेमोक्रेट्स की आलोचना की

ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए डेमोक्रेट्स की आलोचना की, जो उनकी टिप्पणियों की सराहना करने से इनकार कर रहे थे। ट्रंप ने इसे बहुत दुखद बताया और कहा, मैं अपने सामने डेमोक्रेट्स को देखता हूं, और मुझे एहसास होता है कि मैं उन्हें खुश करने या उन्हें खड़ा करने, मुस्कुराने या ताली बजाने के लिए कुछ भी नहीं कह सकता। मैं कुछ भी नहीं कर सकता।

ताली नहीं बजाने से नाराज दिखे ट्रंप

उन्होंने आगे कहा, मैं सबसे विनाशकारी बीमारी का इलाज ढूंढ सकता हूं, एक ऐसी बीमारी जो पूरे राष्ट्र को मिटा देगी या इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था या अपराध को अब तक के सबसे निचले स्तर पर रोकने के उत्तर की घोषणा करेगा। ये लोग यहां बैठे हैं, ताली नहीं बजाएंगे, खड़े नहीं होंगे और निश्चित रूप से इन उपलब्धियों की प्रशंसा नहीं करेंगे। वे ऐसा नहीं करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। ट्रंप ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, मैं पांच बार यहां आ चुका हूं। यह बहुत दुखद है, और ऐसा नहीं होना चाहिए।

’मध्य प्रदेश में होगा सीएम का पुतला दहन‘

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जनता को भिखारी कहने वाले मंत्री का 6 मार्च को पूरे प्रदेश में पुतला दहन किया जाएगा, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों सहित ब्लॉक, मंडल एवं सेक्टर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
कांग्रेस ने बुधवार को पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ताओं का आयोजन कर मंत्री प्रह्लाद पटेल पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव के पहले जनता को लालच देकर खरीदने की कोशिश करना और चुनाव के बाद उसी जनता को अपमानित करना भाजपा की पुरानी आदत है। अब, प्रदेश सरकार के मंत्री का बयान जनता का अपमान है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के पिछड़े वर्ग के नेताओं की चुप्पी साधने पर सवाल उठाए हैं।

धर्म के आधार पर राजनीति बंद करे बीजेपी: नागराज यादव

बोले – अल्पसंख्याकों को निशाना बनाना गलत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कर्नाटक कांग्रेस के नेता और एमएलसी नागराज यादव ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र पर धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया। अल्पसंख्यक आरक्षण को लेकर नागराज यादव ने सवाल किया कि विजयेंद्र अल्पसंख्यकों पर हमला क्यों करते रहते हैं? वे भी देश का हिस्सा हैं। चाहे वे मुसलमान हों या हिंदू, वे इंसान हैं।
विजयेंद्र को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। यह पूरी तरह संविधान के खिलाफ है। वह अल्पसंख्यकों को इस तरह से निशाना नहीं बना सकते। अगर वह कुछ नीतियां लागू करना चाहते हैं, तो वह सत्र में चर्चा कर सकते हैं।
सांप्रदायिक भाषण कानून पर उन्होंने कहा हम फर्जी खबरों और नफरत फैलाने वाले भाषणों के बारे में कुछ करेंगे। इससे समाज में बहुत अशांति फैलती है। लोगों को नफरत फैलाने वाले भाषणों को बढ़ावा देने और समाज को विभाजित करने से बचना चाहिए। हम यहां काम करने के साथ-साथ इंसानों का सम्मान करने के लिए हैं। नागराज यादव ने कहा कि भाजपा को अनुसूचित जाति योजना और अनुसूचित जनजाति उप-योजना (एससीपीटीएसपी) के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है। सबसे पहले, भाजपा से कहें कि वे उन सभी राज्यों में एससीपीटीएसपी लागू करें, जहां वे वर्तमान में शासन कर रहे हैं।

लंगाना, कर्नाटक सभी ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने एससी/एसटी के विकास के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है। उन्हें एससी/एसटी के विकास के लिए काम करने की नीतियां बनानी चाहिए। हमारी सरकार एक परिवार की तरह काम कर रही है। प्रशासन तेजी से काम कर रहा है और हम प्रदेश को विकास की दिशा में ले जा रहे हैं।
4 फीसदी आरक्षण
उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा था, हमें बताया गया कि सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली राज्य सरकार कर्नाटक में सरकारी ठेकों में 4 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लेने जा रही है। वे आज की कैबिनेट में इस मुद्दे को उठाने जा रहे हैं। अगर यह सच है, तो भाजपा राज्य सरकार के इस कदम का विरोध करेगी। यह तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है।

आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से कमांडेंट सहित तीन जवान घायल

एयरलिफ्ट कर लाये गये रांची इलाज जारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के एक असिस्टेंट कमांडेंट सहित सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है। विस्फोट की घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के बलीबा में बुधवार को उस वक्त हुई, जब सुरक्षा बलों और पुलिस की ज्वाइंट टीम जंगल-पहाड़ी से घिरे इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में जुटी थी।
चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी दौरान एक आईईडी में विस्फोट की घटना हुई है। विस्फोट की चपेट में आए सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट और दो जवानों को तत्काल हेलीपैड तक लाया गया और इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें रांची पहुंचाया गया। ब्लास्ट की यह घटना उस समय हुई है, जब सीआरपीएफ के डीजीपी झारखंड के दौरे पर हैं।

भाकपा माओवादी उठा रहे हैं सर

बताया गया है कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय है। उनके खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

गोला बारूद किया था बरामद

चाईबासा में पुलिस और सुरक्षा बलों ने पिछले दस दिनों के अंदर नक्सलियों के तीन डंप को ध्वस्त करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है। मंगलवार को जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी जंगल में एक कैंप को ध्वस्त किया गया था। इस दौरान 10-10 किलोग्राम क्षमता वाले दो आईईडी भी डिफ्यूज कर दिए गए थे। इस कैंप से एक देशी पिस्टल, दो कार्बाइन, एक राइफल, दस किलो आईईडी, 58 डेटोनेटर समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे। इसके पहले 24 फरवरी को भी टोंटो थाना क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के दो कैंप ध्वस्त किए थे और इस दौरान अमेरिका में निर्मित एम-16 राइफल सहित 10 हथियार और 500 से अधिक गोलियां बरामद की गई थीं।

Related Articles

Back to top button