BSF IG की PAK को चेतावनी- ऑपरेशन सिंदूर की तरह देंगे मुंह तोड़ जवाब

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के IG शशांक आनंद ने पाकिस्तान को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को जवाब दिया था,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के IG शशांक आनंद ने पाकिस्तान को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को जवाब दिया था, आगे जरूरत पड़ी तो भी दिया जाएगा. उन्होंने हमारे जवान तैयार हैं. हालांकि उनकी स्वीकार किया कि ड्रोन एक बड़ा चैलेंज है.

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के IG शशांक आनंद ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने शुक्रवार को कहा है कि पाकिस्तान कोई भी दुस्साहस करता है तो उसको कड़ा जवाब दिया जाएगा. हमने ऑपरेशन सिंदूर में भी दिया था, आगे जरूरत पड़ी तो भी दिया जाएगा.

शशांक आनंद ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है. उसकी तरफ मोमेंट देखी गई है. बीएसएफ की विंटर स्ट्रैटजी तैयार है. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.इसके लिए नए और अत्याधुनिक इक्विपमेंट की मदद भी ली जा रही है. मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ड्रोन पर शशांक आनंद ने कहा कि ये एक बड़ा चैलेंज है. इजराइल फिलिस्तीन वार में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. हमारे काउंटर ड्रोन सिस्टम बॉर्डर और हिंटरलैंड पर पूरी तरह से तैनात हैं. उन्होंने कहा कि ग्वालियर में बीएसएफ अकादमी में स्कूल ऑफ ड्रोन वारफेयर ही शुरुआत की गई है, जिनमें ड्रोन यूनिट्स तैयार किए जा रहे हैं और जवानों को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जा रही है. कुछ जवान भी ट्रेन होकर आ गए हैं.

बीते दिनों बीएसएफ ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक नाबालिग समेत दो पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया था. उन्होंने बताया कि दोनों कथित तौर पर सेड़वा सेक्टर में सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, बीएसएफ की 83वीं बटालियन के जवानों ने जानपालिया सीमा चौकी पर स्थित जीरो पॉइंट पर भील समुदाय के कानजी (47) और सात साल के एक लड़के को हिरासत में लिया.

बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा, दोनों संदिग्धों को बीएसएफ कर्मियों ने दोनों देशों के बीच बिना तारबंदी वाले क्षेत्र से भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते समय रोका. उन्हें भारतीय तारबंदी पार करने से पहले ही पकड़ लिया गया.

Related Articles

Back to top button