दिल्ली विस चुनाव का बजा बिगुल

  • 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
  • यूपी के मिल्कीपुर में इसी दिन होंगे उपचुनाव
  • सियासी पार्टियों ने किया स्वागत, आम आदमी पार्टी ने फिर सरकार बनाने की बात कही
  • भाजपा व कांग्रेस का दावा- इस बार बदलेगी दिल्ली में सरकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है। इसी के साथ यूपी के मिल्कीपुर विस उपचुनावों की तारीख भी घोषित कर दी गई है। इसी के साथ ही आचार सहिंत भी लागू हो जाएगी। दिल्ली राज्य में एक चरण में मतदान होगा। 5 फरवरी को वोटिंग व 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी। इस घोषणा के बाद सियासी पार्टियों ने स्वागत करते हुए अपनी-अपनी तैयारियां शुरू करने की बात है। उधर आप, कांग्रेस व भाजपा ने अपनी-अपनी पार्टियों की जीत के दावे किए हैं।

चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट

दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी थी। इसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा था कि दिल्ली चुनाव की तारीखों का किसी भी समय ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि दिल्ली में में एक ही चरण में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

दिल्ली में 1.55 करोड़ वोटर

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए बताया कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इसमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं।

आप, भाजपा व कांग्रेस कर चुके हैं उम्मीदवारों की घोषणा

दिल्ली में चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट आ चुकी है। सबसे आम आदमी पार्टी की तरफ से सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इसके बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। उम्मीदवार घोषित करने में बीजेपी तीसरे नंबर पर रही। पार्टी की तरफ से अभी पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं। पार्टी की दूसरी लिस्ट भी जल्द आने की उम्मीद है।

आठ फरवरी को बनेगी आप की सरकार : सिसोदिया

दिल्ली विस चुनाव पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा 5 फरवरी को वोट डालने जरूर जाएं। 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे उसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। आप की सरकार फिर से बनेगी।

केजरीवाल की राजनीतिक भविष्यवाणी की चर्चा

इससे पहले ही दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की कि गयी राजनीतिक भविष्यवाणी चर्चा बनी हुई हैं। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि तारीखों के एलान के बाद सीएम आतिशी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई की रेड पड़ेगी। उन्होंने कहा कि विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक वह ऐसा कह रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली ष्टरू आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और आप के कुछ नेताओं पर रेड होगी।

पहले भी किया था दावा

अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर में बीजेपी का नाम लिए बिना यह दावा किया था कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की घोषणा ऐलान के बाद से बीजेपी वाले बौखला गए हैं। फर्जी केस बनाकर सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की प्लानिंग चल रही है। वोटर लिस्ट के मुद्दे पर घेरा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फर्जी वोटर आईडी के मुद्दे को लेकर भी हमला बोला था। नई दिल्ली में वोटरों के नाम जोडऩे और हटाने में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है।

तुम नहीं तो कोई और की तर्ज पर आगे बढ़ेगी लिबरल पार्टी!

  • ट्रूडो का इस्तीफा लिबरल पार्टी का चेहरा बदलो राज करो नीति

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कनाडा। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की खबर ने भारतीय राजनीति में भी हलचल मचा दी है। ट्रूडो का कार्यकाल भारत विरोधी नजरिया रखने और खालिस्तानी राजनीति को लेकर चर्चाओं में रहा है। उनके इस्तीफे को अमेरिका कनाडा को जल्द ही अपने 51वें राष्ट्र के तौर परिभाषित कर रहा है तो भारत इसे अपनी कूटनीतिक जीत के तौर पर देख सकता है। हालांकि कनाडाई राजनीति को करीब से देखने और जानने वाले पालिस्टिकल एनालिस्ट इन दोनों ही कारणों को नाकार रहे हैं। उनके मुताबिक ट्रूडो का इस्तीफा लिबरल पार्टी की चेहरा बदलने की चाल से ज्यादा कुछ नहीं।

सिर्फ परिस्थितियां बदली हैं

कनाडा में खालिस्तानी राजनीति का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। कनाडा में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग रहते हैं, और कुछ खालिस्तानी नेता इस समुदाय को स्वतंत्र खालिस्तान की ओर उकसाते रहे हैं। ट्रूडो की सरकार ने इन तत्वों को पर्याप्त रूप से नियंत्रित नहीं किया। ट्रूडो का इस्तीफा खालिस्तानी राजनीति के प्रभाव के परिणामस्वरूप भी देखा जा सकता है। कनाडा में आने वाली सरकार को इन परिस्थितियों का सामना करना ही है।

रिश्तों पर पड़ी बर्फ पिघलना मुश्किल !

जबतक कनाडा में चुनाव नहीं हो जाते और वहां दूसरी सरकार का गठन नहीं होता तबतक भारत-कनाडा के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने के आसार कम है। तुम नहीं तो कोई और की तर्ज पर लिबरल पार्टी को अपना नेता चुनना पड़ेगा। लेकिन नये नेता को भी सरकार को चलाने के लिए खालिस्तानी समर्थक नेताओं का समर्थन प्राप्त करना ही होगा।

योगी जितनी बार मिल्कीपुर जाएंगे, बीजेपी के उतने हजार वोट कम होंगे : अवधेश प्रसाद

  • उप-चुनाव से पहले सात बार मिल्कीपुर का दौरा कर चुके हैं सीएम योगी
  • लगातार चुनाव जीत रहे हैं अवधेश प्रसाद, बीजेपी लहर में भी नहीं हारे चुनाव

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जितनी बार मुख्यमंत्री यहां आएंगे, उतने हजार वोट भाजपा के कम होंगे। सपा सांसद अवधेश प्रसाद आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के उपचुनाव होना है। यहां की जनता ने मुझे पहली 2012 में लगभग 35000 मतों से जिताया था। अखिलेश यादव की सरकार थी। मैंने 100 बेड और 50 बेड के दो अस्पताल और दो आश्रम पद्धति के विद्यालय बनवाए। एक आईटीआई एक पॉलीटेक्निक कॉलेज बनवाया। लेकिन अफसोस है कि भाजपा ने पॉलीटेक्निक को निजी हाथों में बेच दिया। भाजपा के एक नेता ने कोर्ट में गलत तथ्यों के आधार पर स्थगन करवा दिया। जब 2022 में जनता दोबारा जितवाया। आश्रम पद्धति स्कूल खुलवाया। भाजपा ने विकास रोकने का काम किया। यह बात जनता जानती है।

मिल्कीपुर की जनता सपा को ही जिताएगी

सपा सांसद मिल्कीपुर की जनता सपा को जिताएगी। यहां की महान जनता ने मुझे परखा है, जाना है। मिल्कीपुर चुनाव हमें भारी मतों से जिताएगी। यहां की जनता ने हमें संसद पहुंचाया और इतिहास बना। मुझे शत प्रतिशत यकीन है यहां के देवतुल्य नागरिक विधानसभा उपचुनाव में भी सपा उम्मीदवार को बहुत अधिक मतों से जितवाकर इतिहास बनाएंंगे। सपा सांसद ने कहा कि यहां से भाजपा सरकार का खात्मा होगा। यहां पर इंडिया गठबंधन के सहयोग से सपा उम्मीदवार की जीत होगी। 2027 में प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी, महंगाई घटेगी। किसानों का संकट दूर होगा। जातीय जनगणना होगी। एक अच्छी सरकार बनेगी। अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे नेता और पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है।

Related Articles

Back to top button