मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को होगी वोटिंग, भाजपा-सपा में होगा दिलचस्प मुकाबला
4PM न्यूज नेटवर्क: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव का भी ऐलान किया गया। एक यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट है, जबकि दूसरी तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट है। इन दोनों विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को मतगणना होगी। इसके साथ ही 10 जनवरी से नामांकन शुरू हो जाएंगे।
दरअसल, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पूरे सूबे की नजरें टिकी हुई हैं जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस प्रतिष्ठित सीट की कमान संभाली हुई है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी अपने सभी पेंच कसे हुए हैं। बता दें कि पिछली बार ही मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से उपचुनाव नहीं हो सका। इस सिलसिले में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं वाला देश होने का नया रिकॉर्ड बनाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2024 विश्व स्तर पर चुनावों का वर्ष था, जब लोकतंत्र में दुनिया की दो-तिहाई आबादी ने विभिन्न चुनावों में मतदान किया।
महत्त्वपूर्ण बिंदु
- लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या सीट जीतने के बाद सपा का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।
- वहीं, भाजपा इस उपचुनाव को जीतकर अपनी पिछली हार की निराशा को मिटाना चाहती है।
- ऐसे में भाजपा किसी भी हाल में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 का बदला लेना चाहती है।