फतेहपुर में नूरी जामा मस्जिद पर चला बुलडोजर, जानें मामला 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। फतेहपुर की 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद का अवैध हिस्सा बुलडोजर से गिरा दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने मस्जिद को गिराने के लिए एक महीने पहले नोटिस दिया था। दरअसल, यहां नाला निर्माण होना है जिसके सर्वे के दौरान यह अतिक्रमण की जद में आ गया था। मस्जिद कमेटी इस एक्‍शन के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची है लेकिन वहां सुनवाई 13 दिसंबर को होगी।

लेकिन PWD को नोटिस पर कोई स्टे नहीं मिला और मंगलवार (10 दिसंबर) को ये कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस के साथ आरएएफ और अर्धसैनिक बल तैनात था। बताया जा रहा है मौके पर कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बरकरार है। ड्रोन से इलाके की निगरानी हो रही है। इसकी वजह से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात होने के कारण स्थानीय लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। फिलहाल इलाके में शांति है।

इस मामले में एडीएम फ़तेहपुर अविनाश त्रिपाठी का कहना है कि मस्जिद के लोगो को पहले ही नोटिस दी जा चुकी है। जो मस्जिद पुरानी उसको नहीं गिरा रहे हैं। उसके आगे जो अतिक्रमण करके बनाया गया था उस पर ही कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए है। मौके पर पांच सीओ, 10 थाना प्रभारी, 200 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एक कंपनी पीएसी  व RAF मौजूद है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • नेशनल हाइवे-335 को चौड़ा किया जा रहा है।
  • एनएच के चौड़ीकरण के जद में मस्जिद का अवैध हिस्सा आ रहा था।
  • पीडब्लूडी ने अवैध हिस्से को हटाने के लिए मस्जिद को नोटिस भी दिया था।
  • ऐसे में कोई स्टे ऑर्डर न होने के कारण PWD ने आज इसके अवैध हिस्से को गिरवा दिया।

 

Related Articles

Back to top button