बुलेट ट्रेन गुजरात को देते हैं वोट मांगने बिहार आते हैं प्रधानमंत्री: तेजस्वी यादव
बिहार में जोर पकड़ रहा है चुनाव प्रचार, मोदी पर बरसे राजद नेता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में चुनाव प्रचार तेज है। दोनो गठबंधनों में एक-दूसरे पर वार-पलटवार जारी है। जहां बीजेपी व जदयू के निशाने पर राजद नेता सीएम पद चेहरे तेजस्वी निशाने पर है। इसी बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और बिहार में अपराध चरम पर है। इसके साथ ही राजद नेता ने कहा कि बुलेट ट्रेन गुजरात में देते है वोट मांगने बिहार आते है। प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कल प्रधानमंत्री यहाँ आए थे।
हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आप पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन आपने बिहार को क्या दिया? आप गुजरात में कारखाने लगाते हैं, लेकिन बिहार में जीत चाहते हैं, ऐसा होने वाला नहीं है। बिहार हर लिहाज से गुजरात से बड़ा है, देश का हर दसवां व्यक्ति बिहार से है, प्रधानमंत्री ने सिर्फ़ बिहार को धोखा देने का काम किया है. उन्होंने गुजरात को जो कुछ भी दिया है, उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं दिया. बिहार की जनता हर चीज़ की जवाबदेही मांग रही है और प्रधानमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है।

इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी
तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह को अति पिछडा से इतना नफरत क्यों हो रहा है, हम लोग अतिपछिडा समाज के आदमी को उपमुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि माहौल इस बार महागठबंधन के लिए है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. पीएम ने जो कल बात बोली हर बात नकारात्मक और बिहार को बदनाम करने की बात कही है, पीएम ने बिहार को दिया है क्या। हर चीज पीएम गुजरात को दे रहे हैं, बिहार को पीएम ने ठगा है. पीएम ने केवल बिहार को ठगने का काम किया है।
ट्रेनों में भयंकर भीड़, सरकार की बातें सफेद झूठ : लालू यादव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो, लालू प्रसाद यादव ने एनडीए सरकार पर छठ पर्व के अवसर पर रेल सेवाओं को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि 20 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाडिय़ां ढंग से नहीं चलवा सकते। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा कि एनडीए सरकार ने दावा किया था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाडय़िां छठ पर्व के मौके पर विशेष रूप से बिहार के लिए चलाई जाएंगी. लेकिन यह दावा पूरी तरह सफेद झूठ साबित हुआ. उनका कहना है कि बिहारवासियों को इस छठ पर्व पर भी रेलगाडय़िों में उचित सुविधा नहीं मिल रही और उन्हें अमानवीय परिस्थितियों में सफर करना पड़ रहा है.। पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा कि बिहार में पिछले 20 वर्षों से एनडीए सरकार की नीतियों के कारण पलायन की समस्या लगातार बढ़ रही है. उनके अनुसार, बिहारवासियों को रोजगार की तलाश में हर साल करीब 4 करोड़ लोग अन्य राज्यों की ओर पलायन करने के लिए मजबूर हैं। लालू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार ने बिहार में कोई बड़े उद्योग नहीं लगाए और राज्य की विकास नीतियां बिहार विरोधी रही हैं।
सरकार छठ पर रेलगाडिय़ों की क्यों नहीं कर पा रही सुविधा सुनिश्चित
लालू यादव ने यह सवाल उठाया कि अगर एनडीए सरकार बिहार की मूल समस्याओं को सही से नहीं सुलझा पा रही है, तो वह लोक आस्था और महापर्वों के दौरान भी रेलगाडय़िों की सुविधाओं को क्यों सुनिश्चित नहीं कर पा रही. उनका कहना है कि छठ पर्व जैसी महत्वपूर्ण लोक परंपरा पर भी बिहारवासियों के लिए पर्याप्त रेल सेवाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं, जो पूरी तरह सरकारी अक्षमता को दर्शाता है।
अल्पसंख्यक समाज को पाकिस्तान भेजने की बात करते
राजद नेता ने कहा कि अब अति पिछडें से बीजेपी वाले नफरत कर रहे है, जब से हमने कहा अति पिछडा उपमुख्यमंत्री होगा तब से बीजेपी वाले ट्रोल कर रहे हैं. जिन लोगों से बीजेपी के लोग नफरत करते थे, जिन्हें पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे थे आज उनकी चिंता बीजेपी को हो गई है. अमित शाह अल्पसंख्यक समाज को पाकिस्तान भेजने की बात करते थे, आज बीजेपी को इनकी चिंता हो गई है. एक अतिपिछडा समाज का बेटा उपमुख्यमंत्री हो रहा है तो बीजेपी को नफरत क्यों हो रहा है.
खुलेआम पैसे बांटने पर पप्पू यादव कोइनकम टैक्स ने थमाया नोटिस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पूर्णिया। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बिहार के वैशाली जिले में बाढ़ पीडि़तों को नकदी बांटते देखे जाने के बाद आयकर विभाग से नोटिस मिला है। यादव का दावा है कि नोटिस में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पैसे बांटना अपराध बताया गया है। विभाग ने निर्दलीय सांसद से राहत कार्यों में इस्तेमाल किए गए धन के स्रोत का खुलासा करने को कहा है।
इस पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है, यादव ने साजिश का आरोप लगाया है और संकट के दौरान स्थानीय सांसद और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं। यादव के खिलाफ कार्रवाई में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी शामिल है, क्योंकि उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले नकदी बांटी थी। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को आयकर विभाग पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उन्हें एक नोटिस मिला है जिसमें बाढ़ पीडि़़तों के लिए उनके राहत कार्य को अपराध माना गया है। एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने कहा कि मुझे आयकर विभाग का नोटिस मिला है। इसमें बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए पैसे बाँटना अपराध बताया गया है। अगर यह अपराध है, तो मैं हर वंचित पीडि़त की मदद करने का अपराध हमेशा करता रहूँगा। उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय एमपी जैसे स्वघोषित ष्टरू उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?
महाराष्ट्र में मंत्री के बयान पर मचा सियासी घमासान
बोले- सबका फोन ट्रैक हो रहा, बाद में दी सफाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय और निकाय चुनावों से पहले राज्य के राजस्व मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एक बयान देकर हलचल मचा दी है। उन्होंने 23 अक्टूबर को भाजपा के एक कार्यक्रम में कहा कि सबके मोबाइल और व्हाट्सऐप पर निगरानी रखी जा रही है।
इस बयान के बाद विपक्ष खासकर शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत भडक़ गए। उन्होंने कहा कि बावनकुले के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। विवाद बढऩे के बाद बावनकुले ने सफाई दी कि उन्होंने जो कहा था, उसका मतलब गलत समझा गया। उन्होंने बताया कि बीजेपी के एक लाख व्हाट्सऐप ग्रुप पार्टी के वॉर रूम से जुड़े हैं, जहां से कार्यकर्ताओं की गतिविधियों और संवाद पर नजर रखी जाती है, ताकि चुनावी कामकाज बेहतर हो सके। बावनकुले ने कहा, हमारे वर्करों के काम, उनकी टिप्पणियां और प्रतिक्रियाएं पार्टी के वॉर रूम में देखी जाती हैं। इससे यह पता चलता है कि सरकार की योजनाएं कितनी असरदार हैं और लोगों तक कैसे पहुंच रही हैं। भाजपा नेता ने आगे कहा कि पार्टी अपने ग्रुपों में आने वाले संदेशों से माहौल समझती है और उसी आधार पर निर्णय लेती है। उन्होंने कहा, अगर कोई नकारात्मक टिप्पणी आती है कि उसे हटाया जाता है और कारात्मक माहौल बनाया जाता है। यह हमारे संगठन के काम का हिस्सा है। राउत कौन होते हैं यह तय करने वाले कि हम पार्टी में क्या करें?
कांग्रेस में संवाद की कमी : बावनकुले
बावनकुले ने यह भी कहा कि कई कांग्रेस नेता बीजेपी में आने के इच्छुक हैं, क्योंकि उन्हें पार्टी में संवाद की कमी महसूस होती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस में अच्छे पदाधिकारी किनारे कर दिए जाते हैं, जबकि बीजेपी में कोई भी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं से सीधे मिल सकता है। यह हमारी ताकत है।
छठ पर्व से पहले नगर आयुक्त ने लिया घाटों का जायजा
व्रतियों की तैयारी पूरी, आज से छठ पूजन का प्रारंभ
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत शहर के विभिन्न घाटों पर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और गोमती नदी की स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने कहा कि घाटों की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने लाइटिंग, लाइफ गार्ड, बोट और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। गोमती नदी में गिरने वाले 23 नालों पर लोहे की जालियां लगाई गई हैं ताकि गंदगी और प्लास्टिक कचरा नदी में न जा सके। शहर के 12 घाटों पर विशेष सफाई दल तैनात किए गए हैं।नगर आयुक्त ने नाव से गोमती नदी की सफाई और घाटों के आसपास की व्यवस्था का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, ललित कुमार, आर.आर. चीफ इंजीनियर मनोज प्रभात, और जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह मौजूद रहे। वहीं नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव व एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार भी लक्ष्मण मेला मैदान घाट पहुंचे और तैयारियों का जायज़ा लिया।
एयर इंडिया की फ्लाइट में मराठी भाषा को लेकर बवाल
मुंबई जाना है तो मराठी बोलना पड़ेगा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के स्थानीय लोगों द्वारा हाल के महीनों में राज्य के बाहर से आए लोगों को मराठी में बात करने के लिए मजबूर करने की कई घटनाएं सामने आई। इस दौरान जो लोग मराठी नहीं बोल पा रहे थे,उनको धमकाया गया और उनके साथ मारपीट भी की गई। वहीं, अब चौंकाने वाली घटना कोलकाता से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट से सामने आई है।
दरअसल, घटना 23 अक्टूबर की है। जब कोलकाता से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 676 में सफर कर रही महिला एक युवक से सिर्फ इसलिए बहस करने लगी, क्योंकि उसने मराठी में बात नहीं की। युवक ने विनम्रता से कहा कि उसे मराठी नहीं आती। इस पर महिला भडक़ गई और बोली, आप मुंबई जा रहे हैं, तो मराठी आनी चाहिए। इस घटना की वीडियो पीडि़त यात्री माही खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करने वाले पीडि़त यूट्यूबर हैं और वो पिछले 4 सालों से मुंबई रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे हमेशा हिंदी या अंग्रेजी में बात करते हैं। हालांकि, कई बार मैंने मराठी सीखने की भी कोशिश की।
69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंत्री का आवास घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी को फिर से ईको गार्डन भेज दिया।
69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण में भेदभाव को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी कई महीनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले भी वह मंत्री संदीप सिंह और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास का घेराव कर चुके हैं। प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट से हमारे पक्ष में फैसला आया है। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं। लेकिन, सरकार सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से हमारा पक्ष नहीं रख रही है।
आत्मदाह की दी चेतावनी
इसी को लेकर धनंजय गुप्ता के नेतृत्व में अभ्यर्थी एक बार फिर मंत्री संदीप सिंह के आवास पहुंचे। वहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार सेकंड पार्टी है। वह हम लोगों का पक्ष मजबूती से रखे। अन्यथा हम सब लोग सामूहिक रूप से आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे।



