यूपी की इस सीट पर रुक सकता है उपचुनाव! इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
कानपुर से समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: कानपुर से समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी को 7 साल की सजा मिलने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। दोनों के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- कानपुर की स्पेशल MPMLA कोर्ट ने इस साल 7 जून को सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत 5 लोगों सात साल की सजा को सुनाई थी।
- इरफान सोलंकी कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे।
- इरफान को सजा मिलने की वजह से उनकी विधानसभा की सदस्यता निरस्त कर दी गई थी।
- वहीं सोलंकी ब्रदर्स की तरफ से उनके अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय पक्ष रखेंगे।
- इरफान सोलंकी अभी महाराजगंज जेल में बंद है।