क्या महिला को पीरियड्स आने लगता तो फ्यूचर में मां बन सकती है?
कई बार पीरियड्स आने के बाद भी कई सारी महिलाएं मां नहीं बन पाती है. इसके पीछे यह कारण है. ....
4PM न्यूज़ नेटवर्क : किसी महिला को रेगुलर पीरियड्स आ रहा है इसका बिल्कुल यह मतलब नहीं है कि वह फ्यूचर में बच्चे पैदा ही कर सकती है. दरअसल,
अगर किसी महिला को पीरियड्स आने के बाद भी बच्चा नहीं हो रहा है तो उसे (एनोवुलेटरी चक्र) Anovulatory cycle कहते हैं. इस स्थिति को पीरियड्स के दौरान ओवरी से एग रिलीज नहीं होता है. इसके कारण इनफर्टिलिटी की समस्या होती है.
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानी पीसीओएस
से ज्यादातर महिलाएं या लड़कियां जूझ रही है. यह एक तरह का डिसऑर्डर होता है. जिसमें मेटाबॉलिक और हार्मोनल इनबैलेंस होता है. जिसका असर प्रग्नेंसी पर भी पड़ता है. पीसीओएस की बीमारी में महिलाओं को टाइम पर पीरियड्स तो आता है लेकिन प्रग्नेंसी नहीं होती है.
कई बार महिलाओं के ऩॉर्मल पीरियड्स होते हैं लेकिन उनका वजन ओवर वेट या अंडर वेट होता है. जिसके कारण कंसीव करने में उन्हें दिक्कत होती है.
खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण अक्सर कम उम्र में महिलाओं को थायराइड की बीमारी होती है. शरीर मे थाइयऱाइड का लेवल बिगड़ने के कारण कई सारी दिक्कतें होने लगती है.
इसके कारण कई सारी समस्याएं हो सकती है. इसके कारण महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है.
अगर आप रोजाना एक्सरसाइज करते हैं तो आपको इससे बचना चाहिए क्योंकि इसके कारण कंसीव करने में दिक्कत हो सकती है.
ऐसे में जो महिलाएं बेबी प्लान कर रही हैं. उन्हें हल्के और आसान एक्सरसाइज करनी चाहिए. जैसे कि प्राणायाम.