सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त होना छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत: राहुल
मुरादाबाद। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा योगी सरकार द्वारा रद्द करने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अपनी न्याय यात्रा के बीच राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा, छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत की वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा आखिरकार निरस्त कर दी गई। इससे संदेश साफ है, सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है। जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का असर यूपी में देखने को मिला है। पेपर लीक होने का मुद्दा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जोरदार तरीके से उठाया था। अब इसका असर देखने को मिल गया है। दोनों नेताओं के आवाज उठाने के बाद यूपी सरकार को सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा को रद्द करना पड़ा है। सभी को न्याय दिलाने के लिए यात्रा जारी है।