सीबीआई ने किया विदेशी नागरिकों को ठगने वाले बड़े रैकेट का पर्दाफाश, कॉल सेंटर के जरिए होती थी ठगी

नई दिल्ली। सीबीआई ने विदेशी नागरिकों को कॉल करके ठगने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। कॉलसेंटर के जरिए भारत से कुछ लोग विदेशी नागरिकों को कॉल करके अलग-अलग तरीके से उनसे मोटी रकम ठगा करते थे।
कॉल सेंटर इस रैकेट को आरोपी सुशील सचदेवा और उसके सहयोगी काफी समय से चला रहे थे। कॉल सेंटर के जरिए ठगी की जानकारी मिलने के बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।
इस मामले में आज सीबीआई ने मुख्य आरोपी सुशील सचदेवा और उसके सहयोगियों के 24 ठिकानों पर छापेमारी की। इन ठिकानों में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, गुजरात शामिल है।
सीबीआई को इन ठिकानों पर छापेमारी में 2.2 करोड़ रुपए कैश, विदेशी करंसी, क्रप्टो करंसी और अहम दस्तावेज मिले हैं जिन्हें सीबीआई ने जब्त कर लिया है। मामले की जांच लगातार जारी है।
दरअसल, पिछले साल 7 जुलाई को इस संबंध में एक मामला दर्ज किया था। भारत में कई कॉल सेंटर्स ने अमेरिका के नागरिकों को टारगेट कर धोखाधड़ी और ठगी के लिए कॉल किए थे। इसके लिए गुजरात स्थित वीओआइपी कंपनी की सेवाओं का उपयोग किया था। शातिराना अंदाज में इन ठगों ने विदेशों से ठगी की।

 

Related Articles

Back to top button