CBI ने अयोध्या के कैंटोनमेंट बोर्ड में मारा छापा, सपा ने BJP पर लगाए अयोध्या के लोगों को ठगने के आरोप

उत्तर-प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अयोध्या जिले में कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में छापा मारा है...

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अयोध्या जिले में कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में छापा मारा है। CBI ने 25 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप के बाद छापा मारा है। वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी नेता पवन पांडेय ने आरोप लगाया था कि विकास कार्यों के टेंडर में लगभग 25 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और छापेमारी के दौरान दस्तावेजों और अन्य साक्ष्यों की तलाश की जा रही है। जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।

पवन पांडेय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बीजेपी ने अयोध्या की जनता के साथ ठगी कर रही है। हमें सीबीआई से न्याय की उम्मीद है। कैंटोनमेंट बोर्ड में भ्रष्टाचार हो रहा है। यह बोर्ड केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय के तहत आता है। भाजपा सिर्फ मंचों से ईमानदारी की बात करती है लेकिन हकीकत कुछ और है। सपा नेता पवन पांडेय ने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जांच हो। सब पर जांच हो और जिम्मेदार बर्खास्त किए जाएं। यह सब बीजेपी के संरक्षण में हो रहा है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सपा नेता ने आगे कहा कि जांच तेजी से हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
  • ऐसे में उनका दावा है कि यह भ्रष्टाचार भाजपा के संरक्षण में हो रहा है।
  • जांच के बाद जिम्मेदार लोगों को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button