CBI ने ली मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी, डिप्टी सीएम ने खुद बताया क्या मिला

CBI searches Manish Sisodia's bank locker, Deputy CM himself told what was found

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी ली। सीबीआई ने गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है। बैंक में सीबीआई की टीम ने 45 मिनट तक लॉकर की जांच की। इस दौरान मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। जांच के दौरान बैंक के गेट बंद रहे। किसी को भी एंट्री नहीं दी गई।

वहीं सीबीआई की जांच के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि लॉकर से CBI को कुछ भी नहीं मिला। सारी जांच में मेरा परिवार पाक-साफ है। ये सच्चाई की जीत है। PM ने मेरे लॉकर की जांच कराई। मुझे 2-3 महीने से जेल भेजने की साजिश हो रही है।

Related Articles

Back to top button