मनीष के दोस्तों से पूछताछ करेगी सीबीआई, सभी लखनऊ तलब
हरबीर सिंह व प्रदीप सिंह जोनल कार्यालय में तलब
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सीबीआई गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से जान गंवाने वाले कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के दोनों दोस्तों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। घटना के समय होटल में मनीष के साथ मौजूद उसके दोनों दोस्तों हरबीर सिंह व प्रदीप सिंह निवासी गुरुग्राम को सीबीआई ने लखनऊ के अपने जोनल कार्यालय में तलब किया है।
सीबीआई ने गोरखपुर निवासी मनीष के दोस्त चंदन सैनी सहित अन्य परिचितों को भी अपने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने इस मामले में गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने इस मामले में बीती दो नवंबर को केस दर्ज किया था। मीनाक्षी ने रामगढ़ताल के तत्कालीन एसओ जगत नारायण सिंह, उप निरीक्षक अक्षय मिश्रा व विजय यादव और तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपित सभी पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाद में राज्य सरकार ने एसआइटी गठित कर इस मामले की जांच कराई थी। घटना के समय मनीष के साथ मौजूद उसके दोनों दोस्तों ने एसआईटी जांच से दूरी बनाए रखी। अब सीबीआई मामले की पड़ताल में मनीष के मित्रों व परिचितों और सभी पुलिस कार्मिकों और होटल के कर्मचारियों से पूछताछ करने जा रही है।