तमिलनाडु की उपेक्षा कर रही है केंद्र सरकार: मणिक्कम टैगोर

बोले कांग्रेस नेता- महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं में नजरअंदाज किया जा रहा है

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारत के विकास में तमिलनाडु राज्य की अहम भूमिका होने के बावजूद, सरकार उसे महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं में नजरअंदाज कर रही है। टैगोर ने कहा कि सरकार ने मदुरै और कोयंबटूर मेट्रो परियोजनाओं के साथ-साथ होसुर हवाई अड्डे की परियोजना को भी अनदेखा किया है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि तमिलनाडु देश के विकास में अहम भूमिका निभाने के बावजूद, इन परियोजनाओं समेत अपने हक के विकास कार्यों से वंचित है। टैगोर ने आगे लिखा कि मदुरै मेट्रो नहीं… कोयंबटूर मेट्रो नहीं… अब तो होसुर हवाई अड्डा भी नहीं… तमिलनाडु की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को एक-एक करके नकारा जा रहा है। यह अलग रवैया क्यों? जीडीपी, निर्यात, लघु एवं मध्यम उद्यम और रोजगार – तमिलनाडु भारत के विकास में अहम भूमिका निभाता है। फिर भी, क्या इसे केंद्र सरकार की योजनाओं में नजरअंदाज किया जा रहा है?
उन्होंने मदुरै और कोयंबटूर को देश के दक्षिणी क्षेत्र के प्रमुख विकास केंद्र बताते हुए होसुर को उद्योग, रसद और रोजगार की रीढ़ बताया। केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए टैगोर ने जोर दिया कि इन परियोजनाओं को अस्वीकार करना लाखों लोगों के लिए अवसरों की पहुंच में बाधा है।
उन्होंने कहा कि मदुरै, कोयंबटूर – दक्षिण भारत के प्रमुख विकास केंद्र। होसुर – उद्योग, रसद और रोजगार की रीढ़। इन परियोजनाओं को अस्वीकार करना लाखों लोगों के लिए अवसरों को अस्वीकार करना है। टैगोर ने राजनीतिक सहयोग और संघवाद के रुख पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या यह केवल भाषणों तक ही सीमित है और इसका कोई कार्य योजना बनाने का इरादा नहीं है? उन्होंने कहा कि राजनीतिक सहयोग के बिना विकास? क्या संघवाद सिर्फ भाषणों के लिए है, कार्यों के लिए नहीं?

राज्य की उपेक्षा पर गंभीर परिणामों की चेतावनी दी

कांग्रेस सांसद ने स्थिति को भेदभावपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में राज्य की उपेक्षा के गंभीर परिणामों की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, तमिलनाडु ने कोई एहसान नहीं मांगा है। वह सिर्फ अपना उचित हिस्सा मांग रहा है। लोकतंत्र में विकास में पक्षपात अस्वीकार्य है। यह भेदभाव क्यों, श्री मोदी? तमिलनाडु को लगातार हाशिए पर क्यों रखा जा रहा है? जनता देख रही है। वे 2026 में भी आपको ‘ना’ कहेंगे।

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पहुंचीं । वह एक बार फिर थाने में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचीं थीं। बता दें पहलगाम आतंकी हमले के बाद कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट केमामलेमें उनपर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।
उनपर राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द प्रभावित करने का आरोप लगा था। हालांकि 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तारी पर रोक लगी है। इससे पहले वह 3 जनवरी की रात 9 बजे अपने पति के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंची थीं। नेहा को रात होने के चलते ,कागज़ात और सुरक्षा कारणों से पुलिस ने लौटा दिया था।

नेता प्रतिपक्ष चौपाल लगाकर जानेंगे जनता का हाल

कल राहुल गांधी किसानों के साथ करेंगे बातचीत आज से रायबरेली के दौरे पर कांगे्रस सांसद
 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सांसद राहुल गांधी सोमवार को रायबरेली आ रहे हैं। वे इस दौरे में पदाधिकारियों से बात-चीत करेंगे। रोहनिया ब्लॉक के उमरन गांव में मंगलवार को चौपाल लगाएंगे। किसानों को का हलचाल भी जानेंगे। रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद यह पहला मौका होगा, जब राहुल गांधी इस तरह गांव जाकर जनता के बीच चौपाल लगाकर उनका कुशलक्षेम जानने का प्रयास करेंगे।
राहुल का यह दौरा अहम माना जा रहा है, क्योंकि पंचायत चुनाव भी होना है। राहुल पंचायत चुनाव की तैयारियों और एसआईआर पर पदाधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं उधर, दिल्ली से आई सीआरपीएफ की टीम ने राहुल के कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। टीम आईटीआई कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम पहुंची, जहां पर राहुल गांधी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार ने बताया कि 19 जनवरी की शाम 7: 45 बजे सांसद राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सडक़ मार्ग होते हुए रात 9:15 बजे भुएमऊ गेस्ट पहुंचेंगे। 20 जनवरी की सुबह नौ बजे से 10 बजे तक गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों आदि से मुलाकात करेंगे। पूर्वाह्न 11:15 से 11:30 बजे तक गेस्ट हाउस में ही सांसद निधि के कार्यों का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 11:45 से 12 बजे राजकीय क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12:15 से 12:30 बजे तक पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के घर पर रहेंगे। दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक रोहनिया उमरन गांव में मनरेगा की चौपाल लगाएंगे। रात में भुएमऊ गेस्ट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 21 जनवरी की सुबह 8:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

21 को कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के जिला इकाई अध्यक्षों को संबोधित करेंगे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 जनवरी को कुरुक्षेत्र में हरियाणा और उत्तराखंड के पार्टी के जिला इकाई अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के जिला इकाई अध्यक्षों को संबोधित करने के बाद यहां पत्रकारों को बताया कि गांधी 21 जनवरी को यहां पहुंचेंगे। कांग्रेस ने हरियाणा और उत्तराखंड में अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में इन राज्यों के जिला इकाई अध्यक्षों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। कुरुक्षेत्र में 13 से 22 जनवरी तक आयोजित इस शिविर में हरियाणा के 33 और उत्तराखंड के 27 जिला अध्यक्ष भाग ले रहे हैं।हुड्डा ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आय बढऩे के बजाय उनकी लागत कई गुना बढ़ गई है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं को धोखा देने का आरोप भी लगाया। हुड्डा ने दावा किया कि चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन अब यह लाभ केवल सीमित संख्या में महिलाओं को ही मिल रहा है।

किश्तवाड़ एनकाउंटर में सेना का जवान बलिदान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा में सुरक्षाबलों और पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई भारी गोलीबारी एक जवान बलिदान हो गया तो वहीं सात जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि रात भर रुकने के बाद, सुरक्षाबलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में छिपे होने की संदेह पर सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया। यह ऑपरेशन रविवार को चतरू बेल्ट में मंदराल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव में शुरू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि घनी हरियाली और खड़ी ढलानों वाले मुश्किल इलाके में रविवार देर रात ऑपरेशन रोक दिया गया था, जिससे विजिबिलिटी और मूवमेंट सीमित हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई टीमें, ड्रोन और स्निफर कुत्तों की मदद से, इलाके की तलाशी ले रही हैं, साथ ही एक सख्त सुरक्षा घेरा बनाए हुए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी भाग न सकें।

दक्षिणी स्पेन में दो हाई स्पीड ट्रेनों की टक्कर, 39 की मौत

70 से अधिक घायल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मैड्रिड । दक्षिणी स्पेन में दो तेज रफ्तार ट्रेनों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना कॉर्डोबा प्रांत के आदमूज के पास हुई, जिसके चलते मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच रेल सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
जानकारी के मुताबिक मलागा से मैड्रिड जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों ट्रेनों में लगभग 500 यात्री सवार थे। स्पेनिश रेल ऑपरेटर एडीआईएफ ने दक्षिणी स्पेन में एक तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन से टकरा गई। आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि इस टक्कर में 21 लोगों की मौत हो गई और 70 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका जताई गई है। गार्डिया सिविल के दो अधिकारियों ने फोन और टेक्स्ट मैसेज के जरिए एसोसिएटेड प्रेस को मृतकों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने पुलिस नियमों के अनुसार नाम न छापने की शर्त पर बात की।

बारात ले जा रही बस पलटी, नौ लोगों की मौत

झारखंड के लातेहार जिले हुआ हादसा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड के लातेहार जिले में बारात ले जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा महुआडांड़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरसा बंगलाधारा घाटी में हुआ।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बारात लेकर बस लातेहार के महुआडांड़ आ रही थी। बस पलट गई और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में से चार महिलाएं शामिल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लातेहार के अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई जबकि गुमला सदर अस्पताल में भी दो लोगों की मौत हुई। गुमला के सिविल सर्जन शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि नौ घायलों को यहां के सदर अस्पताल में रेफर किया गया था जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लातेहार के उपायुक्त को घायलों को उचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) विपिन कुमार दुबे ने बताया कि 60 घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 20 से अधिक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर हालत वाले 32 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा जा रहा है।’’ दुबे ने बताया कि मृतकों की पहचान रेशांति देवी (35), प्रेमा देवी (37), सीता देवी (45), सोनमती देवी (55), सुखना भुइयां (40) और विजय भुइयां के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि लातेहार अस्पताल में जिस महिला की मौत हुई, उसकी पहचान की जा रही है। बस चालक विकास पाठक ने बताया कि बस में करीब 90 यात्री सवार थे। उसने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बस के ब्रेक फेल हो गए। हैंडब्रेक का इस्तेमाल करके और इंजन बंद करके गाड़ी रोकने की कोशिश करने के बावजूद, मैं उस पर नियंत्रण नहीं पा सका और अंतत: बस पलट गई।

Related Articles

Back to top button