चाणक्य नीति ने टीम इंडिया को बनाया चैंपियन, क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार हुआ करिश्मा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार लगातार दूसरे साल भारतीय टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही। टीम इंडिया के चैंपियन बनने के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 9 मार्च को इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की और सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई। इस खिताबी जीत में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया।

दरअसल, साल 2024 में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। इस तरह रोहित शर्मा लगातार दो साल में 2 ICC खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। वरुण चक्रवर्ती के इंटरनेशनल डेब्यू के बाद टीम इंडिया और ज्यादा मजबूत हो गई है. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ही वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला। वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मैच खेले। इस दौरान 9 विकेट झटके, वरुण ने फाइनल और सेमीफाइनल के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। बताया जा रहा है कि वे भारत की जीत में तुरुप का इक्का साबित हुए हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • वरुण चक्रवर्ती के साथ कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई है, वरुण ने 9 विकेट झटके हैं।
  • टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी हद तक स्पिनर्स के भरोसे रही।
  • कुलदीप यादव ने 5 मैचों में 7 विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके।
  • टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।

 

https://www.youtube.com/watch?v=8C-qhXfF84c

Related Articles

Back to top button