देश के 50वें CJI होंगे चंद्रचूड़, CJI यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सरकार को भेजा नाम
Chandrachud will be the 50th CJI of the country, CJI UU Lalit sent the name to the government as his successor
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश CJI डीवाई चंद्रचूड़ होंगे। निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित ने आज सरकार को चंद्रचूड़ का नाम अपने उत्तराधिकारी के रूप में भेज दिया। बता दें कि सीजेआई ललित 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। सीजेआई यूयू ललित ने आज सुबह 10.15 बजे सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को जजेस लाउंज में आमंत्रित किया और अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की जानकारी दी। उन्होंने सरकार को भेजे पत्र की प्रतिलिपि जस्टिस चंद्रचूड़ को सौंपी।
सरकार ने 7 अक्तूबर को सीजेआई ललित को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करने का अनुरोध किया था। जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर 2022 को पदभार संभालेंगे। वरिष्ठता सूची के अनुसार जस्टिस चंद्रचूड़ मौजूदा सीजेआई ललित के बाद सबसे वरिष्ठ हैं, इसलिए तय परंपरा के अनुसार उन्हीं के नाम की सिफारिश की गई।
Chief Justice of India UU Lalit recommends the name of Justice DY Chandrachud (in file pic) as his successor.
Justice Chandrachud to become the 50th CJI. Chief Justice UU Lalit is retiring on November 8 this year. pic.twitter.com/p0OymLfp0n
— ANI (@ANI) October 11, 2022