चन्नी का आपत्तिजनक पोस्टर महिला की पीठ पर हाथ !
चन्नी का आपत्तिजनक पोस्टर महिला की पीठ पर हाथ !
आज कहानी इस पोस्टर की। चन्नी को जालंधर से टिकट क्या मिली चन्नी के नाम पर विरोधियों ने चाँद चढ़ाना शुरू कर दिया – ये फोटो निकलकर सामने आई है जिसमे चन्नी जी क्या कर रहे है साफ़ साफ दिखाई दे रहा है। लाल पगड़ी गले में गमछा और पास में लड़की लड़की की पीठ पर हाथ – और उंगली टेढ़ी, वैसी वाली टेढ़ी नहीं ऐसे वाली – देखिये गौर से – लड़की चन्नी के बिलकुल बगल में कड़ी है और चन्नी का चाँद सा चेहरा भी निहार रही है। और चन्नी जी चेहरा नहीं कुछ और सेहरा रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर तो यही लगता है। लड़की की पीठ पर हाथ है और एक उंगली ढेड़ी है – वीडियो सामने होती तो पता चलता की ये टेढ़ी उंगली हिल रही है या नहीं। खैर, पोस्टर सामने है और लिखा है सावधान, होशियार। इतना ही नहीं बचो बचो बचो तीन तीन बार लिखा है। और निचे लिखा है ये है चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस उमीदवार लोकसभा जालंधर। दरअसल पोस्टर के बारे में सच्चाई पंजाब की जनता जानती है – बाकी हम आगे इस पर चर्चा करेंगे – कि ये देश के झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री कि तरह झूठी कहानी है या इसमें कोई सच्चाई – उसी तरह जैसे मोदी ने झूठ कहा लोगों से कि कांग्रेस सरकार आपके मंगलसूत्र बेच देगी। बहरहाल इस सच झूठ कि कहानी में आपको बताने जा रहे है कि पंजाब के जालंधर से पूर्व सांसद स्व. संतोख सिंह चौधरी के परिवार और पूर्व सीएम व जालंधर लोकसभा से कांग्रेस कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी के बीच चल रहे विवाद ने अब ये रंग ले लिया है। फिल्लौर हलके से विधायक बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने चरणजीत सिंह चन्नी की ये आपत्तिजनक फोटो पोस्टर के रूप में दीवारों पर चस्पा की। जिसमें चन्नी एक महिला की पीठ पर हाथ रखे हुए हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि सावधान-होशियार, बचो बचो बचो। ये हैं चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार। दरअसल कहा जा रहा है कि ये पोस्टर फिल्लौर में लगाए गए थे