सीएचसी व पीएचसी की भी होगी कैमरों से निगरानी : ब्रजेश पाठक

  • अभी जिला अस्पतालों में मिल रही है ये सुविधा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक अक्सर अस्पतालों का निरीक्षण करते रहते हैं और उनमें सुधार के लिए प्रयासरत रहते हैं। अस्पतालों में व्यवस्थाओं के बारे में बात करते हुए पाठक ने कहा कि जिला अस्पतालों, 200 बेड के अस्पतालों, महिला एवं पुरुष संयुक्त अस्पतालों की कैमरे से निगरानी के बाद व्यवस्था में सुधार हुआ है। जल्द ही सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी इससे जोड़ा जाएगा।
पाठक ने ये बातें स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्थापित हेल्थ ऑनलाइन पैरामीटर इवैल्यूएशन कमांड सेंटर के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। पाठक ने कहा कि होप में स्वास्थ्य के सभी पोर्टल एवं मोबाइल एप्स के लिए रीयल टाइम डैशबोर्ड है। इसमें ई-सुश्रुत, ई-कवच, ई-औषधि, ई-संजीवनी आदि को जोड़ा गया है। एनडीएचएम को भी इस नेटवर्क में शामिल किया गया है। होप के संचालन से चिकित्सालयों में प्रतिदिन आने वाली समस्याओं का रीयल टाइम मैनेजमेंट द्वारा निराकरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button