चेन्नई को पंजाब से रहना होगा सतर्क, पिछले मैच में काटा था गदर

आज का IPL मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। सीएसके और पंजाब मौजूदा सीजन में पहली बार भिड़ेंगे। दोनों टीमों ने अपने आखिरी मैच में दमदार जीत हासिल की है। सीएसके ने जहां सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से करारी शिकस्त दी है तो वहीं पीबीकेएस ने केकेआर को 8 विकेट से रौंदा है। पंजाब ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन बनाकर टारगेट का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में प्वाइंट्स टेबल पर 8वें नंबर पर चल रही PBKS से CSK को सतर्क रहना होगा।

एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ माना जाता है। यहां गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है। CSK ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 87 रन की जीत दर्ज की थी। चेन्नई को पंजाब के खिलाफ भी यह प्रदर्शन दोहराना होगा। ऐसे में सभी की नजर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर टिकी हुई है। ऋतुराज ने पिछली दो पारियों में 108 और 98 रन बनाए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

  • ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, अरवेल्ली अवनीश,
  • डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोइन अली, शिवम दुबे,
  • आरएस हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल,
  • रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, शार्दुल ठाकुर,महीश थीक्षाना,
  • समीर रिजवी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी,
  • मुस्तफिजुर रहमान,मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी।

पंजाब किंग्स की टीम

  • शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह,
  • रिले रोसौव, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन,
  • शशांक सिंह, शिवम सिंह, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह,
  • राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल,
  • कगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन।

Related Articles

Back to top button