Chief Minister Mamata Banerjee : सीएम ममता ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- मैं जेल जाने के लिए तैयार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में टीचर्स के एक सेक्शन से मुलाकात की... दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 2016 पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती के जरिए से की गई 25,752 स्कूल में टीचर्स की नौकरियों को रद्द कर दिया है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में टीचर्स के एक सेक्शन से मुलाकात की… दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 2016 पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती के जरिए से की गई 25,752 स्कूल में टीचर्स की नौकरियों को रद्द कर दिया है… इसी के बाद सीएम ने टीचर्स से मुलाकात की है… इस मौके पर सीएम ने कहा, स्कूली नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़े होने के लिए अगर कोई मुझे सजा देना चाहता है तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं…

हजारों टीचरों की हुई छुट्टी

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के 3 अप्रैल के फैसले में भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और धोखाधड़ी का हवाला दिया गया था… जिसके चलते हजारों अध्यापकों की छुट्टी कर दी गई थी… जिसके बाद ममता बनर्जी ने अदालत के फैसले का पालन करने की कसम खाई है… उन्होंने फैसले को योग्य उम्मीदवारों के लिए नाइंसाफी बताया है…

‘मैं जेल जाने के लिए तैयार’
वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रूप में अपनी नौकरी खोने वाले लोगों को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि प्लीज यह न समझें कि हमने इसे स्वीकार कर लिया है… हम पत्थर दिल नहीं हैं और ऐसा कहने के लिए मुझे जेल भी हो सकती है… लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है…मैं पश्चिम बंगाल में स्कूलों की नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़ी हूं, उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगी. मैं पात्र उम्मीदवारों को स्कूल की नौकरी नहीं गंवाने दूंगी. स्कूली नौकरियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बंधी हुई हूं, लेकिन हालात से पूरी तरह सावधानी और निष्पक्षता से निपटा जाएगा, इसके लिए कदम उठा रही हूं.

Related Articles

Back to top button