03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 वक्फ संशोधन कानून को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। ऐसे में इस मामले को लेकर सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है। इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि मैं दोपहर को इन अनुरोधों को देखूंगा। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने कपिल सिब्बल और अन्य को आश्वासन दिया कि वह याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि कई अन्य याचिकाएं पहले ही दायर की जा चुकी हैं।

2 कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक युवती के साथ सड़क पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इस मामले में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में यहां-वहां ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

3 राहुल गांधी “पलायन रोको नौकरी दो यात्रा” में शामिल होने के लिए राहुल गांधी बेगूसराय के सुभाष चौक पर पहुंचे। यहां से राहुल गांधी पैदल ही सुभाष चौक से लेकर हर हर महादेव चौक तक यात्रा में शामिल हुए। हजारों की संख्या में लोग उनके स्वागत में जुटे हुए थे। जगह-जगह राहुल गांधी को फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। यह पदयात्रा कन्हैया के नेतृत्व में की गई थी। वहीं राहुल गांधी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी। यात्रा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी बेगूसराय से पटना के लिए रवाना हो गए।

4 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। बता दें कि वह आज कठुआ जिला के भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित बीएसएफ की विनय पोस्ट पर पहुंचे। गृह मंत्री शाह सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा करेंगे और विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे।

5 बीजेपी नेता दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, हमें अब यह तय करना होगा कि क्या हम मुसलमानों की तरक़्क़ी के साथ हैं या फिर उनकी तरक़्क़ी में रुकावट बनने की कोशिश कर रहे हैं। आज जिस तरह से वक्फ संशोधन विधेयक आया है, उसका विरोध वही लोग कर रहे हैं जो बंद कमरों में इसका समर्थन करते हैं। उनके दिल में यह चाहत थी कि यह बिल आए। जनता को गुमराह करना और कुछ पार्टियों के एजेंडे को पूरा करना ही कुछ लोगों की कोशिश है।

6 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में विकास कार्यों को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कई विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

7 पंजाब की मान सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। इसी बीच खबर है कि पंजाब सरकार ने प्रदेश में 54 दिवसीय शिक्षा क्रांति महोत्सव की शुरुआत कर दी है. इस मुहिम के पहले दिन सीएम भगवंत मान सहित कैबिनेट मंत्रियों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा 400 से अधिक सरकारी स्कूलों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया स्कूल ऑफ एमिनेंस नवांशहर का उद्घाटन करेंगे.

8 भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंदुओं के वाहन पर हुए हमले और हमास के झंडे के प्रदर्शन को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने भ्रष्टाचार और हिंदू महिलाओं पर हिंसा को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ सरकार पर निशाना साधा।

9 कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर सिआसत तेज हो गई है। इसे लेकर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है इसी बीच भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बिहार में पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की राहुल गांधी की योजना को लेकर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में बढ़ती महंगाई की स्थिति का उल्लेख किया।

10 आप नेता आतिशी ने निजी स्कूलों संचालकों द्वारा फीस बढ़ोतरी करने को लेकर बीजेपी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनते ही प्राइवेट स्कूल वालों ने अभिभावकों को लूटने का काम शुरू कर दिया. आतिशी के मुताबिक निजी स्कूल संचालकों की मनमर्जी पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है. उन्होंने इसके लिए सीएम रेखा गुप्ता की सरकार से तत्काल 3 कदम उठाने की मांग की है.

 

 

Related Articles

Back to top button