गाजियाबाद में बच्चा बेचने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 5 लोग गिरफ्तार

क्राइम की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहीं हैं। इस बीच उत्तर- प्रदेश के गाजियाबाद से दर्दनाक-घटना सामने आई है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: क्राइम की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहीं हैं। इस बीच उत्तर- प्रदेश के गाजियाबाद से दर्दनाक-घटना सामने आई है। गाजियाबाद में पुलिस ने बच्चों को चुराकर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और दो सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बच्चों को चुराकर बेचने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक दंपति के साथ तीन महिलाओं को बुधवार को गिरफ्तार किया।  यहां बच्चे बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हो चुका है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारियां जी.टी.रोड थाने की एक टीम ने की है।

इस मामले में डीसीपी राजेश कुमार ने कहा कि “गिरोह के सदस्यों ने कबूल किया है कि वह मांग पर बच्चों को चुराते थे और उन्हें पैसे के लिए NSR में निःसंतान दंपतियों को बेच देते थे।” इतना ही नहीं अधिकारी ने आगे बताया कि गिरोह निःसंतान दंपतियों को सरोगेसी के लिए महिलाएं भी उपलब्ध कराता था। पुलिस ने 5 अगस्त को जिला अस्पताल से चोरी हुए चार महीने के शिशु को बरामद किया। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। डीसीपी कुमार ने बताया कि अभी तक गिरोह के दो सदस्य फरार हैं।

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता विक्की प्रजापति के अनुसार, उसकी पत्नी सृष्टि अपने बच्चे की जांच के लिए अस्पताल गई थी और बच्चा अस्पताल के पास से गायब हो गया। अधिकारी ने कहा, “हमने बच्चे की तलाश में अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद गिरोह का भी पता चल चुका है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस मामले में मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र से एक अन्य बच्चा चुराने और उसे NCR के एक निःसंतान दंपति को बेचने की बात कबूल की है।
  • गिरोह के सदस्यों की पहचान लोकेश अरोड़ा, उसकी पत्नी कविता अरोड़ा, सुलेखा देवी, फूल बाई और एक अन्य कविता के रूप में हुई है।

 

Related Articles

Back to top button