बिहार में पुल पिलर में फसा बच्चा घंटों की मशक्कत के बाद निकला गया
Child trapped in bridge pillar in Bihar came out after hours of struggle
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
बिहार के रोहतास जिले में फ्लाईओवर के पिलर के बीच फंसे 11 साल के रंजन को बाहर निकाल लिया गया है. उसे अस्पताल ले जाया गया है, फिलहाल उसकी हालात के बारे में अपडेट का इंतजार किया जा रहा है. बच्चे को निकालने के लिए 24 घंटे से अधिक समय तक एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. इसके लिए एप्रोच रोड का स्लैब बुलडोजर से तोड़ा गया और आखिरकार घंटों की कड़ी मशक्कत से बाद बच्चे को बाहर निकाल लिया गया। दरअसल, मामला नासरीगंज दाऊदनगर में स्थित सोन पुल का है. यहां 11 साल का बच्चा रंजन बुधवार सुबह से घर से गायब था. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जब बेटा घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई. इस दौरान एक महिला ने पुल के पास से रोते हुए बच्चे की आवाज सुनी इसके बाद महिला ने परिजनों को बच्चे के बारे में जानकारी दी थी।