कमला और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर, बहुमत के करीब पहुंचे ट्रंप, नॉर्थ कैरोलिना पर जमाया कब्जा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बाद अब मतगणना जारी है। राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग शुरू होने के कुछ घंटों बाद ट्रंप समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वजह ये कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में दोबारा वापसी करते हुए देखेे जा रहे हैं। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के बाद शुरु हुई मतगणना से सामने आ रहे रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप अब इलेक्टोरल वोट के बहुमत के बेहद करीब आ गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। सात अहम राज्यों में से पेंसिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है, जिसके पास 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। सुबह 10 बजे तक डोनाल्ड ट्रंप 230 वोटों तक पहुंच गए जबकि कमला हैरिस187 वोटों पर ही पहुंची हैं। जीत के लिए 270 वोट चाहिए, जो ट्रंप आसानी से पाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जनसंख्या के आधार पर राज्यों को इलेक्टोरल कॉलेज के वोट दिए जाते हैं। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है। अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के।

ट्रंप समर्थकों में खुशी की लहर

एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस खुशी में ट्रम्प समर्थक फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर इकट्ठा हुए और बाइडेन प्रशासन की नीति को अस्वीकार करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प की नीति के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। इधर पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प खुद फ्लोरिडा में स्थित अपने घर से चुनाव परिणामों को देख रहे हैं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प अभियान अब उम्मीद से भर गया है। ट्रंप का कन्वेंशन सेंटर उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहा है।

जानिए किन राज्यों में जीत रहे हैरिस और ट्रंप

सूत्रों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने मोंताना, इदाहू, उटाह, कैंसास, ओक्लाहामा, टेक्सास, लूसियाना, मिसीसीपी, अलबामा, दक्षिण डेकोटा, टेक्सास, नार्थ डेकोटा, ओहियो, फ्लोरिडा, साउथ कैरोलिना, नॉर्थ कैरोलिना, केंटकी, समेत 24 राज्यों में जीत हासिल कर ली है।

वहीं दूसरी तरफ कमला हैरिस ने वाशिंगटन, कोलोरा़डो, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क समेत 15 राज्यों में जीत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी कई राज्यों में वोटिंग ही चल रही है। इनकी मतगणना के बाद इन आंकडो़ं में काफी बदलाव हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि अमेरिका के जो 7 स्विंग स्टेट हैं उनमें से 6 में डोनाल्ड ट्रंप जीत चुके हैं, कमला हैरिस के खाते में एक राज्य की जीत दर्ज हुई है।

 

 

Related Articles

Back to top button