CM अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, 3 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही आबकारी नीति मामले में आरोपी विनोद चौहान की हिरासत में भी बढ़ा दी है। ऐसे में दोनों की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था।

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।  सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को मई में 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी। जिसके बाद वो चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिनों के लिए जेल से बाहर आए थे। अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद 2 जून को तिहाड़ में सरेंडर कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में CM केजरीवाल ने वकील विवेक जैन ने कहा कि न्यायिक हिरासत को न्यायोचित ठहराने जैसा कुछ नहीं है। हम न्यायिक हिरासत का विरोध करते हैं। यह सुप्रीम कोर्ट के सामने विचाराधीन है.”

Related Articles

Back to top button