CM केजरीवाल को ‘सुप्रीम’ राहत, कोर्ट से 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
4PM न्यूज़ नेटवर्क: चुनावी घमासान के बीच अपनी जमानत की राह देख रहे सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा। प्रचार के सवाल पर अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे। आपको बता दें कि दिल्ली अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर सुनवाई कर रही बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि ‘यदि आप कुछ तर्क जोड़ना चाहते हैं तो जोड़ सकते हैं’ इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘मैंने हलफनामा दाखिल कर दिया है’ इस पर कोर्ट ने कहा कि हम 1 जून तक अंतरिम जमानत दे रहे हैं हम आदेश पारित कर रहे हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई है।
- आज मुश्किल से पांच मिनट की सुनवाई हुई और कोर्ट ने हलफनामे पर सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुना दिया।