CM केजरीवाल ने अध्यादेश पर छेड़ी कवायत जानिए पूरी कहानी
CM Kejriwal started the exercise on the ordinance, know the whole story
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
दिल्ली में केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे है। दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश पर समर्थन के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. अब उन्होंने इस मुद्दे पर समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने की बात कही है. केजरीवाल गुरुवार 25 मई को मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने पहुंचे थे. शरद पवार के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल, मैं इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शरद पवार ने हमें आश्वासन दिया है कि जब ये (दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश को बदलने वाला) बिल राज्यसभा में आएगा तो इस बिल को वहां पास नहीं होने देंगे. केजरीवाल ने कहा कि ये दिल्ली की लड़ाई नहीं है, ये पूरे संघीय संरचना की लड़ाई है. हम सभी गैर-बीजेपी दलों से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवत मान आप सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली की मंत्री आतिशी और पार्टी के अन्य नेता भी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर पहुंचे थे।