बढ़ सकती हैं CM केजरीवाल की मुश्किलें, ED ने लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ सकती है। प्रवर्तन निदेशालय की जांच में के. कविता के साथ केजरीवाल का भी नाम जुड़ा है। ईडी ने हाल ही में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को गिरफ्तार किया था। ईडी के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि नई आबकारी नीति से लाभ उठाने के लिए के कविता ने अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं के साथ मिलकर साजिश रची।
ईडी का दावा है कि आबकारी नीति से निजी लाभ पाने के एवज में आप नेताओं तक 100 करोड़ रुपये पहुंचाए गए। साजिश के तहत नई शराब नीति में होलसेलर्स के जरिए लगातार रिश्वत का पैसा आप पार्टी तक पहुंचाया जाता रहा। साजिश के तहत साउथ लॉबी का मकसद एडवांस में दी गई करोड़ों रुपए की रिश्वत को शराब पर प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाकर वसूलना और इस नीति से दोगुना मुनाफा कमाना था।