बंगाल में हुई हिंसा को लेकर CM ममता बनर्जी ने भाजपा पर लगाए आरोप
CM Mamata Banerjee accuses BJP of violence in Bengal
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
बंगाल की CM ममता बनर्जी ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बंगाल में जो हिंसा हुई थी उसकी वजह भाजपा है। उनका कहना है कि भाजपा ने अपनी मर्जी से बिना किसी अनुमति के समय बदल दिया। हाई कोर्ट ने कहा था कि आप 6 तारीख तक कुछ नहीं कह सकते इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा. पुलिस ने भी इन्हें अनुमति नहीं दी थी। उनका आरोप है कि मीटिंग दोपहर में होने वाली थी, लेकिन उन्होंने लोगों पर हमला करने के लिए जानबूझकर नमाज के वक़्त का इंतजार किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एएलएस एम्बुलेंस सेवाओं का शुभारंभ किया है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां के राज्यसभा सांसदों के पैसों से हमने 35 लाइफ सेविंग एंबुलेंस सेवा शुरू की है, जिसमें आईसीयू में मिलने वाली सारी सुविधाएं हैं.सीएम ने कहा कि अब जब स्थिति नियंत्रण में आ गई है तो बीजेपी हिंसा को और भड़काने के लिए एक फैक्ट-फाइंडिंग टीम भेज रही है. जब सामान्य स्थिति बहाल हो गई है तो फैक्ट-फाइंडिंग टीम की क्या जरूरत है. ममता बनर्जी ने इससे पहले भी राज्य में रामनवमी पर हुई हिंसा के लिए भाजपा को ही ज़िम्मेदार ठहराया था।