uniform civil code पर बोले CM पुष्कर धामी कहा?
Where did CM Pushkar Dhami say on uniform civil code?
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
जहां भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव से पहले देश के कई हिस्सों में सामान नागरिकता सहिंता लाना चाहते है। जिसमे देश में रहने वाले सभी लोगों को एक ही रिति रिवाज से सम्बंधित कानून मानना पड़ेगा। जिसके शुरुवात उत्तराखंड से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की है। समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति जल्द अपना ड्राफ्ट सरकार को सौंप सकती है। अब बड़ा सवाल ये भी है कि उत्तराखंड में कब तक सामान नागरिकता सहिंता लागू होती है। इस विषय पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि जल्दी ही उनके राज्य में सामान नागरिकता सहिंता लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा ये देखने वाली बात होगी कि कब तक देश के दूसरे हिस्सों में सामान नागरिकता सहिंता लागू होती है।