टीचर्स डे पर ट्वीटर पर छाए रहे सीएम योगी
लखनऊ। शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को ट्विटर पर पूरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिक्षा मॉडल छाया रहा। ट्विटर पर सुबह से ही योगी का शिक्षा मॉडल ने ट्रेंड करना शुरू कर दिया। पूरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिक्षा मॉडल टॉप ट्रेंड में बना रहा। यूजर्स ने प्रदेश में कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर विकसित हो रहे सरकारी मॉडल की खूबियों की सराहना की। मुख्यमंत्री ट़्विटर पर सीएम योगी श्चङ्घशद्दद्बस्द्धद्बद्मह्यद्धड्डरूशस्रद्गद्य को 15 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया तो 300 मिलियन लोगों ने इसे देखा। वहीं 55 मिलियन तक ट्रेंड पहुंचा। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करोड़ों लोग उन्हे फालो करते हैं और समय-समय पर उनके कामों की सराहना करते हैं। मुख्यमंत्री योगी के एक ट्विटर फॉलोवर फैन ने महाराजगंज के एक सरकारी स्कूल की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि महाराजजी का शासन उत्तम से उत्तम है। फोटो में स्कूल में बच्चों को मिड डे मील बांटा जा रहा है। एक फॉलोवर ने अलीगढ़ के गांव रोहिना सिंघपुर ब्लॉक धानीपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल की एक तरफ वर्ष 2017 की फोटो शेयर की, जो बदहाली का दास्तां बयां कर रही थी। वहीं फॉलोवर ने दूसरी तरफ उसी सरकारी स्कूल की वर्तमान फोटो शेयर की जोकि देखने में बहुत ही सुंदर लग रही थी। स्कूल फर्नीचर, बाउंड्रीवॉल, वॉलपेंटिंग की वजह से देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था।
आजम खां के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने पहुंचे गवाह
लखनऊ। रामपुर शहर विधायक आजम खां के खिलाफ यतीमखाना प्रकरण के एक मामले में सुनवाई हुई। मुकदमे के वादी ने गवाही दी। अदालत अब 16 सितंबर को सुनवाई करेगी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सराय गेट के निकट स्थित यतीमखाना बस्ती को वर्ष 2016 में खाली कराया गया था। तब प्रदेश में सपा की सरकार थी। इसके बाद भाजपा सरकार आने पर वर्ष 2019 में बस्ती के लोगों ने शहर कोतवाली में 12 मुकदमे दर्ज कराए थे। इन मुकदमों में शहर विधायक आजम खां, सेवानिवृत्त सीओ आले हसन खां, सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, इस्लाम ठेकेदार आदि को नामजद किया था। सभी मुकदमों में आजम खां की जमानत अर्जी मंजूर हो चुकी है। मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) में चल रही है। इनमें एक मुकदमा जाकिर ने कराया था। सोमवार को उनके मुकदमे की सुनवाई थी, जिसमें जाकिर गवाही देने पहुंचे। अदालत ने उनके बयान दर्ज किए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिरह की। हालांकि जिरह पूरी नहीं हो सकी है। अदाल अब 16 सितंबर को सुनवाई करेगी।