ईद की सेवइयां को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी का नया बयान

4PM न्यूज़ नेटवर्क: संभल के सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। संभल सीओ अनुज चौधरी ने पीस कमेटी की बैठक में एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है, जिसको लेकर वह चर्चाओं में आ गए हैं। पीस कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने बुधवार (26 March) कहा कि अगर आप ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा- वो गुझियां खाएं, हम सेवइयां खाएं। लेकिन दिक्कत ये हो जाती है कि एक पक्ष खाने को तैयार है, दूसरा नहीं। फिर यहां भाई चारा खत्म हो जाता है। भाईचारा खराब नहीं होना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होली से पहले कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक थी। इसमें सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि साल में 52 जुम्मे आते हैं और होली एक बार आती है। जिनको रंगों से दिक्कत हो तो वे उस दिन घर से बाहर न निकले। सीओ के इसी बयान पर बवाल मच गया था। विपक्ष ने जहां अनुज चौधरी के इस बयान की आलोचना की थी, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसका समर्थन किया था।