बदायूं में कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका
लखनऊ। बदायूं में कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग भर भराकर गिर गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ओरछी का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ओरछी में गुरुवार की सुबह पूरा का पूरा कोल्ड स्टोर ही भरभराकर गिर गया। धमाके की आवाज से लोग मौके पर दौड़ पड़े। मामले की सूचना पर पहुंची और फायरकर्मियों को भी बुलाया गया है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।