होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन
लोक कलाकारों की मन मोहक प्रस्तुतियों ने जीता दिल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुरली सेवा संस्थान (स्वरांजलि संस्कृति संस्थान) द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मंदिर परिसर रिजर्व पुलिस लाइन के प्रांगण में आयोजित हुआ। बता दें कि मुरली सेवा संस्थान की संस्थापिका पद्ममिनी सिंह ने डेढ़ सौ महिलाओं को जोडक़र एक छोटा सा गृह उद्योग स्थापित किया है। जिसमें वो गरीब महिलाओं को उनके द्वारा ही निर्मित वस्तुओं की बिक्री कर उस धन से गरीब महिलाओं की मदद करती हैं।
इस मौके पर स्वरांजलि संस्कृति संस्थान की सचिव अंजलि सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी लोक संस्कृति परंपरा को जीवित रखना और आगे की पीढ़ी तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में हर उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं और अपनी पसंद के लोकगीत व भजन आदि गा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी हमारी संस्था इसी तरह के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। इस दौरान मुख्य कलाकार लोकगायिका प्रीति लाल ने अपने सुंदर, सुमधुर गीतों से सबका मनोरंजन किया और साथ ही सभी लोकगायिका बहनों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ लोकगायिका (कुमायूंनी कोकिला) विमल पंत रहीं। विशिष्ट अतिथि पद्मा गिडवानी ने अपने आशीर्वचनों से लोक कलाकारों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में आशियाना से रचना चतुर्वेदी (गौरी ज्योतिष केंद्र), समाज सेविका नीलू त्रिवेदी भी शामिल रहीं।
वहीं अपर्णा सिंह, सुमन शर्मा, पूनम कनवल, कविता, सुषमा प्रकाश, रीता रस्तोगी, आभा, शशि सिंह, मंजु श्रीवास्तव, रश्मि उपाध्याय और हरितिमा पंत ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में डीजीपी रेखा बाजपेयी रिजर्व पुलिस लाइन और शालिनी शाही का पूर्ण सहयोग रहा।