दिल्ली की शराब नीति में हुआ कमीशन का खेल: संबित पात्रा

भाजपा प्रवक्ता ने जारी किया शराब घोटाले पर स्टिंग ऑपरेशन

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति को लेकर मचा सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा केजरीवाल सरकार को घेर रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आप कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी है। दिल्ली में शराब नीति से कमीशन का खेल हुआ। कमीशन लेकर राजस्व को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया। सिसोदिया और केजरीवाल के मित्रों को इससे काफी फायदा हुआ। लोग मोटी दलाली देने के लिए केजरीवाल के पास जाते थे।
उन्होंने मीडिया में एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि उस व्यक्ति का स्टिंग सामने आया जिसने सिसोदिया को पैसै दिए। मनीष सिसोदिया ने शराब नीति से काफी पैसा कमाया। हमने केजरीवाल से पांच सवाल पूछे लेकिन जवाब एक का भी नहीं मिला। केजरीवाल से पूछा कि नई शराब नीति में क्या खराबी थी? पुरानी शराब नीति क्यों बदली? भाजापा सांसद मनोज तिवारी ने स्टिंग से जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर भी पोस्ट किया है। भाजपा नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश को लूटने का काम किया है। मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि शराब बिक्री में 80 फीसदी फायदा केजरीवाल और सिसोदिया के दोस्तों को हुआ है। कुछ लोगों से 150 करोड़ रुपये तक कमीशन लिया गया। नई शराब नीति के बाद इन्होंने खुली लूट मचाई।

Related Articles

Back to top button