बजरंग दल को बैन करने की बात कर हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस: सीएम योगी
नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दल लगातार प्रचार कर रहे हैं। प्रचार, रैलियों और रोड शो का दौर भी लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज कर्नाटक पहुंचे हैं। योगी ने इस दौरान कांग्रेस पर जोरदार वार किया। उन्होंने कहा कि जिन्हें एक भारत श्रेष्ट भारत अच्छा नहीं लगता वे ऐसे संगठनों को उन्मुक्त कर समाज विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। योगी ने कहा कि राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी लगातार राज्य में प्रचार कर रहे हैं। आज उन्होंने कर्नाटक के गोनिकोप्पा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार टीपू सुल्तान के परिवार के सदस्य हैं। अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी, तो कर्नाटक पीएफआई घाटी बन जाएगा। दरअसल, कर्नाटक में पीएफआई को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। कर्नाटक कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए हिमंता ने साफ तौर पर कहा कि वे टीपू सुल्तान के परिवार के सदस्य हैं।
हिमंता ने कहा कि मैं असम से आया हूं, असम पर मुगलों ने 17 बार अटैक किया था। लेकिन वे हमे हराने में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि मैं पवित्र भूमि को नमन करता हूं कि यहां को लोगों ने भी टीपू सुल्तान को बार-बार हराया था। 80 हजार लोगों ने कुर्बानी दी थी। आज सिद्दारमैया बोलते है कि हम टीपू सुल्तान की जयंती मनाएंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि टीपू सुल्तान की जयंती मनाना है तो पाकिस्तान या बंग्लादेश में मनाओं। यह भारत में नहीं हो सकता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी, तो कर्नाटक पीएफआई घाटी बन जाएगा। भाजपा आएगी तो सबका साथ सबका विकास होगा।