अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस ने बढ़ाया सस्पेंस, राहुल-प्रियंका या कोई और ?
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज (1 मई 2024) का दिन बेहद अहम है। चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज (1 May 2024) का दिन बेहद अहम है। चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। सियासी गलियारों के बीच तमाम राजनीतिक दलों में प्रचार-प्रसार का दौर जारी है। तीसरे चरण की वोटिंग के लिए तारीखों के नजदीक आते ही प्रचार की रफ्तार बढ़ रही है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में दो रैलियों को संबोधित करेंगे तो वहीं अमित शाह छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना में रोड शो करेंगे। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूपी के बदायूं और आगरा में प्रचार करेंगे। साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पत्नी डिंपल यादव के लिए प्रचार करेंगे।
इसके अलावा उत्तर-प्रदेश की दो हाईप्रोफाइल सीटों अमेठी और रायबरेली पर सस्पेंस अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि रायबरेली से प्रियंका गांधी की ना के बाद आज सोनिया गांधी के करीबी ने एक बैठक बुलाई है। मल्लिकार्जुन खरगे के पास भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मनाने का आज आखिरी मौका है। ऐसे में राहुल-प्रियंका अगर नहीं मानते हैं तो पार्टी को दोनों सीटों के लिए दूसरे कैंडिडेट तय करने होंगे।