कांग्रेस अब टूटने की कगार पर: अरूण सिंह
नीतीश कुमार का यूपी में कोई जनाधार नहीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बीजेपी राजस्थान के प्रदेश प्रभारी और राष्टï्रीय महासचिव अरुण सिंह मिर्जापुर पहुंचे। राजस्थान में मचे सियासी घमासान पर उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस पार्टी टूटने की कगार पर है। पार्टी नेताओं के पास कोई विजन ही नहीं है।
राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩा चाहा लेकिन वह अपने ही विधायकों का समर्थन खो बैठे हैं। वहां पर कांग्रेस टूटने की कगार पर है। विधायकों में मतभेद हैं और कोई नेता उनको समझाने की स्थिति में नहीं है। यूपी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा कि कहा कि यह कोई मुद्ïदा ही नहीं है। उत्तर प्रदेश में नीतीश कुमार का कोई जनाधार नहीं है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि देश हमेशा से जुड़ा हुआ है। यह आध्यात्मिक रूप से जुड़ा हुआ है। राष्टï्रीय महासचिव ने लोगों को राष्टï्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती की बधाई देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों व उपलब्धियों का वर्णन किया। बसपा नेता की आरएसएस पर बैन लगाने संबंधी टिप्पणी पर कहा कि यह तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम है। कानपुर की घटना पर अफसोस जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उधर भाजपा के राष्टï्रीय महासचिव अरुण सिंह के काफिले की कई गाडिय़ां मंडी चौकी के पास आपस में भिड़ गईं। घटना में दो-तीन गाडयि़ां क्षतिग्रस्त हुई।