कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्या मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी गिरफ्तार  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: हरियाणा कांग्रेस की नेता हिमानी नरवाल के हत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस और हरियाणा की सांपला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बहादुरगढ़ के सचिन (30) नामक युवक को गिरफ्तार किया है। हत्यारे ने देर रात नागलोई थाने में सरेंडर किया, जिसके बाद रोहतक पुलिस ने उसे कस्टेडी में ले लिया।

दरअसल, सोमवार (3 मार्च) को रोहतक पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी। बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल का हत्यारा बहादुरगढ़ के नजदीक के गांव का रहने वाला है। आरोपी मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। जानकारी के अनुसार सांपला पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान सांपला पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कांग्रेस नेता हिमानी हत्याकांड में यह पहली गिरफ्तारी है।

पुलिस ने सचिन नामक युवक को किया गिरफ्तार

हत्यारे के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद हुआ है।  पूछताछ के दौरान आरोप ने कबूल किया है कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी। हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर ले गया था। आरोपी ने बताया कि हिमानी के साथ काफी समय से वह रिलेशनशिप में रह रहा था। आरोपी ने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया। उसने ब्लैकमेल किए जाने का दावा किया है। आरोपी ने कहा कि वह हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था और वह बार-बार ज्यादा पैसे की डिमांड कर रही थी। सचिन ने उसे काफी समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मनी। इस पर उसने घर में ही गला दबाकर हिमानी की हत्या कर दी।

Himani Narwal Murder Case Sachin of Bahadurgarh was arrested in murder of Congress leader Himani Narwal

हिमानी नरवाल का शव  शनिवार (1 मार्च) को हरियाणा के रोहतक जिले में सांपला बस अड्डे के पास सूटकेस में मिला था। 22 साल की हिमानी रोहतक के विजय नगर की निवासी थीं। कुछ राहगीरों ने सूटकेस देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में इसे लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button