लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बनाई नई रणनीति

Congress made a new strategy before the Lok Sabha elections

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी नई रणनीति के साथ मैदान में उतरने वाली है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी  ने जातीय जनगणना के मुद्दे को धार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। सबसे पहले तो कांग्रेस 50 % की लिमिट को समाप्त करना चाहती है। कांग्रेस की मांग है कि पिछड़ों को उनकी आबादी के अनुपात से आरक्षण मिलना चाहिए. इसीलिए आरक्षण के लाभ के लिए जातीय जनगणना ज़रूरी है। इसके अलावा 2024 के चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने जातीय जनगणना की मांग को लेकर सम्मेलनों की शुरूआत कर रही है. यह सम्मेलन जुलाई में सभी मंडलों में आयोजित किए जाएंगे, इसके बाद ज़िलों में सम्मेलनों का आयोजन होगा ।कांग्रेस पार्टी मथुरा में शनिवार 17 जून को OBC आरक्षण बढ़ाओ सम्मेलन की शुरुआत करेगी. वहीं, 18 जून को कानपुर में भी यही सम्मेलन होगा. कांग्रेस की मंशा है कि ओबीसी वोटर्स को अपने पाले में लाया जाए. इसी रणनीति के तहत कांग्रेस कार्य कर रही है. अगर कांग्रेस अपनी रणनीति में सफल होती है तो सपा की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।

Related Articles

Back to top button