संभल में हुई हिंसक घटना को लेकर मौन धरने पर बैठे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के संभल शहर की जामा मस्जिद को लेकर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो संभल में जमकर बवाल हो गया। इस हिंसा में सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव बाजी हुई। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा, जिसमें मैं खुद शामिल रहूंगा।

photo-sumitkumar4pm

इसके साथ ही अजय राय और अन्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय पर मौन रहकर प्रदर्शन किया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रदेश अध्यक्ष ने पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिर मौन धरने पर बैठे।

photo-sumitkumar4pm
photo-sumitkumar4pm
photo-sumitkumar4pm
photo-sumitkumar4pm
photo-sumitkumar4pm
photo-sumitkumar4pm
photo-sumitkumar4pm

बता दें कि हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई व कई घायल हो गए हैं। मौत का कारण पुलिस फायरिंग बताया जा रहा है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

https://www.youtube.com/watch?v=OLHlo-9UQIE

Related Articles

Back to top button