कांग्रेस ने फिर शुरू किया सरकार को घेरने का अभियान

  • प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत के पश्चिम से शुरू किया दौरा
  • गुजरात में फुलप्रूफ प्लान के साथ उतरेगी कांग्रेस
  • पार्टी नेताओं के साथ राहुल ने की बड़ी बैठक, दिया चुनाव जीतने का मंत्र
  • ईगल समूह ने चुनाव आयोग पर फिर साधा निशाना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने अब पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात पर नजर गड़ा दी है। नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठï नेता राहुल गांधी ने इसी के मद्देनजर देश के दो महत्वपूर्ण पश्चिमी राज्यों का दौरा शुरू कर दिया है। उन्होंने जहां शुक्रवार को महाराष्ट्र दौरे के दौरान मुंबई के धारावी में लोगों से मुलाकात की तो शनिवार को वह गुजरात में थे। उन्होंने वहां पार्टी के लोगों के साथ आगामी आने वाले चुनावों पर चर्चा भी की। इस बीच उन्होंने भाजपा व पीएम मोदी पर भी हमला करने से गुरेज भी नहीं किया। गुजरात में भाजपा को हराने के लिए एक मजबूत योजना पर ध्यान केंद्रित करते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व अध्यक्षों, पूर्व विपक्ष के नेताओं, राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों, जिला शहर अध्यक्षों और राज्य के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की। वहीं कांग्रेस के ईगल समूह ने चुनाव आयोग पर भी हमला किया है। उसने चुनाव आयोग पर मतदाता क्र मांकों मे धांधली का आरोप लगाया है।

अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे तभी चुनाव जीतेंगे : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब तक हम अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करेंगे, गुजरात की जनता हमें चुनाव नहीं जिताएगी। जब तक हम अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करेंगे, हमें गुजरात की जनता से सत्ता में आने के लिए भी नहीं कहना चाहिए। मैं आपको गारंटी देता हूं कि जिस दिन हम ऐसा करेंगे, गुजरात की जनता कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देगी। इसके अलावा अहमदाबाद में उन्होंने एक सभा को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि हमें यहां सत्ता में आए करीब 30 साल हो गए हैं। जब भी मैं यहां आता हूं, 2007, 2012, 2017, 2022, 2027 के विधानसभा चुनावों की चर्चा होती है। लेकिन सवाल चुनाव का नहीं है।

अंगे्रजों के जमाने से प्रतिनिधित्व करती रही है कांग्रेस

राहुल ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी को अंग्रेजों का सामना करना पड़ा, तो हम हर जगह नेतृत्व की तलाश कर रहे थे। अंग्रेज हमारे सामने थे, कांग्रेस पार्टी भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करती थी, लेकिन हमारे पास कोई नेता नहीं था। नेता कहां से आया? नेता दक्षिण अफ्रीका से आया। महात्मा गांधी कौन थे और उन्हें हमें किसने दिया? राहुल गांधी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें नहीं दिया। गुजरात ने कांग्रेस पार्टी को हमारा मूल नेतृत्व दिया और उस नेतृत्व ने हमें सोचने का तरीका, लडऩे का तरीका, जीने का तरीका दिया।

गांधी जी के बिना कांग्रेस पार्टी देश को आजादी नहीं दिला पाती

गांधी जी के बिना कांग्रेस पार्टी देश को आज़ादी नहीं दिला पाती और गुजरात के बिना गांधी जी नहीं होते। उन्होंने कहा कि अगर हमें रास्ता दिखाया गया, हमारे संगठन को रास्ता दिखाया गया, भारत को रास्ता दिखाया गया, तो गुजरात ही था जिसने हमें रास्ता दिखाया। राहुल ने कहा कि मैंने कल वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की। मेरा लक्ष्य था- आपके दिल की बातें जानना और समझना। इस बातचीत में संगठन, गुजरात की राजनीति और यहां की सरकार के कामकाज से जुड़ी बहुत सी बातें सामने आईं। लेकिन मैं यहां सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं, बल्कि प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए आया हूं।

भारत के नागरिक चुनाव आयोग के किस कथन पर विश्वास करें : ईगल

ईसीआई कहता है, मतदाता पहचान पत्र क्रमांक के दोहराव का मुद्दा दशकों पुराना मुद्दा है। इस पर ईगल ने सवाल किया, भारत के नागरिकों को आयोग के किस कथन पर विश्वास करना चाहिए? आज एक औसत भारतीय मतदाता को चुनाव आयोग पर भरोसा क्यों करना चाहिए?उसने यह भी पूछा ऐसा कैसे है कि 17 साल बाद, ईसीआई प्रक्रिया को साफ करने के लिए एक निकाय के गठन की बात करता है? क्या ईसीआई हमेशा से ही भारत के मतदाताओं के सामने गलत बयानी कर रहा था कि मतदाता-पहचान पत्र विशिष्ट हैं? यदि हां, तो ऐसी अन्य प्रक्रियाएं क्या हैं जिनके बारे में ईसीआई अपने नागरिकों को गलत जानकारी दे रहा है? ईगल ने कहा राहुल गांधी और कई अन्य दलों ने निर्वाचन आयोग से महाराष्ट्र मतदाता सूची की एक प्रति उपलब्ध कराने को कहा। इस पर गहरी चुप्पी क्यों है? यह केवल उस बात की पुष्टि करता है जो कांग्रेस पार्टी कहती रही है कि वर्तमान ईसीआई के तहत मतदाता सूचियां संदिग्ध और त्रुटिपूर्ण हैं। उसने कहा कि कांग्रेस पार्टी ईसीआई के इस कमजोर और दोहरे स्पष्टीकरण को खारिज करती है और भारत में मतदाता सूचियों की शुचिता पर आयोग से खुद को पाक-साफ साबित करने की अपनी मांग दोहराती है।

कांग्रेस विेशेषज्ञ समिति का आरोप- मतदाता पहचान पत्र क्रमांक में की गई हेराफेरी

कांग्रेस के नेताओं और विशेषज्ञों के विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह (ईगल) ने आरोप लगाया कि मतदाता पहचान पत्र क्रमांक के दोहराव के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने दो तरह का स्पष्टीकरण दिया है। उसने यह भी कहा कि आयोग को मतदाता सूचियों की शुचिता को लेकर खुद को पाक-साफ साबित करना चाहिए। मतदाता पहचान पत्र क्रमांक के दोहराव के मामले में लीपापोती के आरोपों के बीच निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह अगले तीन महीनों के भीतर दशकों से लंबित मामले का समाधान करेगा। ईगल ने एक बयान में कहा, निर्वाचन आयोग ने एक ही मतदाता पहचान पत्र कई मतदाताओं को आवंटित किए जाने के मुद्दे पर दोहरी प्रतिक्रिया जारी की है। आयोग कमजोर स्पष्टीकरण देने के लिए अपनी प्रक्रियाओं के पीछे छिप जाता है। उसको यह स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है कि उसकी मतदाता सूचियां त्रुटिपूर्ण हैं और भरोसेमंद नहीं हैं। उसने कहा,चुनाव आयोग ने 18 सितंबर, 2008 को सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को जारी एक पत्र में कहा था कि मतदाता-आईडी विशिष्ट हैं।

Related Articles

Back to top button