बीजेपी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया ‘पागल’, बागेश्वर धाम पर भी साधा निशाना

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इटावा में कांग्रेस कार्यालय में हुई तोड़फोड़ का वीडियो दिखाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को ‘पागल’ तक कह दिया। इसके साथ ही, उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की भी निंदा की।
‘बागेश्वर धाम वाले बाबा दुकान चला रहे हैं’
अजय राय ने बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत बजाने की बात कही थी। अजय राय ने कहा कि सनातन धर्म के नाम पर जो लोग घूम रहे हैं, वे सिर्फ अपनी ‘दुकान चला रहे हैं’। उन्होंने कहा कि जनता अब इन लोगों को समझ चुकी है, ठीक वैसे ही जैसे उसने बाबा रामदेव को समझा है। राय ने कहा कि जो लोग चार्टर्ड प्लेन में घूमते हैं और फाइव स्टार होटलों में रहते हैं, वे सिर्फ दिखावटी और बनावटी लोग हैं, जो धर्म को बेच रहे हैं। उन्होंने सलाह दी कि बागेश्वर धाम वाले बाबा को पंजाब जाकर आपदा पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।
‘राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम वाला बयान सही’
वोट चोरी के आरोपों पर अजय राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम’ वाले बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा वह बिल्कुल सही है, क्योंकि अब देश के कोने-कोने से लोग पूछ रहे हैं कि उनका वोट कहाँ गया। उन्होंने कहा कि अब एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम फटने की बारी है, और इसका केंद्र वाराणसी भी हो सकता है।

Related Articles

Back to top button