कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया सपा मुखिया पर पलटवार

वाराणसी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया और कहा कि जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाया, वह मेरा क्या करेगा? सपा के छोटे कार्यकर्ताओं का सम्मान क्या करेगा? वह दूसरों के ऊपर आरोप लगा हैं, उनको अपने अंदर झांककर देखने की जरूरत है। हम लोगों ने तो आगे बढक़र घोसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में समर्थन किया था। इसी का परिणाम था कि सपा ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी।
प्रदेश अध्यक्ष ने यहां कहा कि इंडिया गठबंधन रहेगा या टूटेगा, यह अखिलेश यादव को तय करना है। हम लोगों ने उनके पिता मुलायम सिंह यादव का सदैव सम्मान किया है। लेकिन, उन्होंने अपने पिताजी का सम्मान नहीं किया। जो व्यक्ति अपने पिता का सम्मान नहीं कर सका, वह हम जैसे छोटे कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं का सम्मान क्या करेगा?
मैं अखिलेश यादव से यही कहना चाहूंगा कि आप इतने बड़े परिवार से जुड़े हुए हैं। आस्ट्रेलिया से पढक़र आए हैं। मुलायम यादव जैसे कद्दावर नेता के आप सुपुत्र हैं। आपको इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए। मैं तो एक अदना सा कार्यकर्ता हूं। आप मुझे गाली दीजिए या फिर जो चाहे वो कहिए, लेकिन मैं आपसे यही आग्रह करूंगा कि आप भाजपा को हराने में कांग्रेस का साथ दीजिए।
प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर भाजपा से मिले होने का आरोप भी लगाया और कहा कि उत्तराखंड में सपा की कोई हैसियत नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा किया। इस बात से सच सामने आ गया है कि भाजपा से कौन मिला हुआ है। इसके बाद मैं, तो अखिलेश यादव से हाथ जोडक़र निवेदन करता हूं कि अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे क्षमा करें। वह भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का सहयोग करें।
प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर भाजपा से मिले होने का आरोप भी लगाया और कहा कि उत्तराखंड में सपा की कोई हैसियत नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा किया। इस बात से सच सामने आ गया है कि भाजपा से कौन मिला हुआ है। इसके बाद मैं, तो अखिलेश यादव से हाथ जोडक़र निवेदन करता हूं कि अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे क्षमा करें। वह भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button