कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, सीएम सुक्खू बोले-हम सरकार के साथ

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मौके पर कहा, “देश की एकता और अखंडता पर हुए इस प्रहार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के हर कठोर और निर्णायक कदम का समर्थन करती है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज शिमला में कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस दौरान हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कैंडल मार्च में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस के विधायकगण और पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मौके पर कहा, “देश की एकता और अखंडता पर हुए इस प्रहार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के हर कठोर और निर्णायक कदम का समर्थन करती है। आतंक के खिलाफ देश को एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना होगा।” पार्टी नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की संप्रभुता पर हमला बताया और शहीदों को नमन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

शांति को अस्थिर करने का किया प्रयास
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में फैसला हुआ कि देश की एकता, अखंडता पर प्रहार करने वाली बाहरी ताकतों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेस सरकार के फैसलो के साथ है. कश्मीर में 28 पर्यटकों की चुन चुन कर हत्या हुई है. कश्मीर में स्थापित शांति का बाहरी ताकतों ने अस्थिर करने का प्रयास किया.

‘दो दो प्रधानमंत्रियों का दिया बलिदान
कांग्रेस पार्टी देश की एकता अखंडता के लिए पूरी मजबूती के साथ केंद्र सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ऐसी है जिसने देश की एकता और अखंडता के लिए दो दो प्रधानमंत्रियों का बलिदान दिया.

मौन रख कर की है संवेदना व्यक्त
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सचिवालय और जिलाधीश कार्यालयों में मौन रख कर संवेदना व्यक्त की है. कांग्रेस पार्टी ने कल होने वाली रैली को स्थगित कर दिया है. 28 मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए और एकता का संदेश देने के लिए कैंडल मार्च किया गया है.

Related Articles

Back to top button