कर्नाटक CM सिद्धारमैया के बयान पर CM नीतीश की पार्टी का पलटवार, कहा- पूरी दुनिया में गुस्सा है..,
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया का बयान निराशाजनक है और ऐसे बयानों की वजह से कांग्रेस की किरकिरी हो रही है. पूरी दुनिया में गुस्सा है, कश्मीर में भी गुस्सा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजीव रंजन प्रसाद ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि पहली बार आतंकवाद के खिलाफ कश्मीरी आवाम सड़कों पर आई है, वहां के लोगों ने भरोसा दिलाया कि वो सैलानियों के साथ हैं. पहलगाम आतंकी हमले पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के आतंकियों को सजा देने के बयान का मजाक उड़ाया. इसको लेकर एनडीए अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया का बयान निराशाजनक है और ऐसे बयानों की वजह से कांग्रेस की किरकिरी हो रही है. पूरी दुनिया में गुस्सा है, कश्मीर में भी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि आतंकवाद के खिलाफ कश्मीरी आवाम सड़कों पर आई हो, जगह-जगह बंद हुए, दुकानों के शटर गिराए गए. वहां के लोगों ने भरोसा दिलाया कि वो सैलानियों के साथ हैं उनकी सुरक्षा के लिए जो भी संभव होगा वो करेंगे.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार ने दो आतंकवादियों के घर ध्वस्त करवा दिए. जो बड़े फैसले लिए है उससे कूटनीतिक तौर पर तो भारत ने दुनिया को संदेश दिया ही है साथ ही पाकिस्तान को भी इन फैसलों के जरिए बता दिया कि हमने काफी गंभीरता के साथ उनके हमले को लिया है. चाहे वो सिंधु जल समझौते को ठंडे बस्ते में डालने का सवाल हो, दूतावासों में अधिकारियों की संख्या कम करने का सवाल हो, पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश देने का सवाल हो, अटारी बोर्डर को बंद करने का सवाल हो, इन फैसलों के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर है. इन सबके बीच अगर कांग्रेस राजनीति कर रही है तो यह बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.
https://twitter.com/PTI_News/status/1916002766155112471
क्या बोले थे कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया?
आपको बता दें,कि पीएम मोदी ने कहा था कि पहलगाम हमले के जिम्मेदार हर आतंकी और उनके समर्थकों की पहचान की जाएगी और उन्हें सजा दी जाएगी. जिसपर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी ऐसा ही बयान दिया था, उसके बाद भी ऐसा हुआ. अब पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी. तब उन्होंने कहा था कि आतंकवाद का सफाया कर देंगे, क्या हुआ?



